गांव की सरकार चुनने में नये मतदाताओं की भूमिका होगी महत्वपूर्ण
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
पीडीडीयूनगर उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीख का भले ही अभी ऐलान नहीं हुआ है। इसके बावजूद भी सरगर्मी तेज हो गई है। एक ओर प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है तो वहीं दूसरी ओर गांवों में ग्रामप्रधान, बीडीसी व जिला पंचायत पदों के लिए संभावित प्रत्याशी अभी से प्रचार करने में जुट गए हैं, अभी वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण का काम चल रहा है, इस बार बड़ी संख्या में जनवरी 2020 तक 18 साल पूरा करने वाले युवा अपना नाम इस लिस्ट में जुड़वा रहे हैं।
गांव की सरकार चुनने के लिए युवाओं में इस तरह का उत्साह है वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर रहे हैं, मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य 15 सितंबर से शुरू हो चुका है, इसमें नए नाम जोड़ने, गलत तरीके से दर्ज नाम काटने, नाम में संशोधन जैसे कार्य हो रहे हैं, पुनरीक्षण कार्य से जुड़े अधिकारियों के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश के निर्देश पर ग्राम पंचायत निर्वाचन नामावली का वृहद पुनरीक्षण का कार्य तेजी से चल रहा है, 12 नवंबर तक बीएलओ को घर घर जाकर नए मतदाताओं को जोड़ने व मृतक मतदाताओं का नाम विलोपन का कार्य करना है, तैयार पुनरीक्षण सूची कंप्यूटर में फीडिग कर 29 दिसंबर को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा, इसी बीच 25 दिसंबर को ग्राम प्रधानों का कार्यकाल भी समाप्त हो रहा है।
इस बार ग्रामप्रधान पद के प्रत्याशी के लिए हरे रंग का मतपत्र होगा, जबकि ग्राम पंचायत सदस्य के पद के उम्मीदवार के लिए सफेद रंग के मतपत्र पर मतदाता को मुहर लगानी होगी। इसी क्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी के लिए नीले रंग का मतपत्र और जिला पंचायत सदस्य पद के लिए गुलाबी रंग का मतपत्र छप रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*