जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुहम्मदाबाद गांव में पंचायत भवन और विवाह मंडप का लोकार्पण

ग्राम पंचायत अधिकारी संदीप कुमार सोनकर ने बताया कि मनरेगा एवं वित्त आयोग के मदद से ₹23 लाख खर्च करके इसका निर्माण किया गया है और ग्राम पंचायत भवन के साथ मिनी सचिवालय का निर्माण कराया गया है।
 

राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह और विधायक ने किया लोकार्पण

23 लाख की लागत से बना है सचिवालय व विवाह मंडप

गरीब परिवार के लोगों को मिलेगी मदद

चंदौली जिले के चकिया विधानसभा क्षेत्र के मुहम्मदाबाद गांव में पंचायत भवन और विवाह मंडप को जनता के लिए लोकार्पण करने पहुंची राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने कहा कि इस तरह के निर्माण कार्यों से जिले में विकास कार्य दिखाई देने लगे हैं और स्थानीय स्तर पर लोगों को सहूलियत के लिए सरकार के द्वारा पंचायत भवनों के साथ-साथ शादी विवाह के लिए मंडप का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, ताकि गरीब लोगों को मदद मिले।

 MP Darshana singh

 इस दौरान राज्यसभा सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर काम कर रही है और इसका लाभ सीधे नागरिकों को मिल रहा है। ग्राम पंचायत मुहम्मदाबाद में बनाया सचिवालय और विवाह मंडप ग्रामवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा। 

 MP Darshana singh

इस मौके पर विधायक कैलाश खरवार ने कहा कि स्थानीय लोगों की मांग पर इसका निर्माण कराया गया है और इससे स्थानीय जनता को काफी लाभ होगा। वही मुहम्मदाबाद ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान सुनीता देवी और उनके प्रतिनिधि सारांश केसरी ने भी मौके पर लोगों को संबोधित किया।

MP Darshana singh

 ग्राम पंचायत अधिकारी संदीप कुमार सोनकर ने बताया कि मनरेगा एवं वित्त आयोग के मदद से ₹23 लाख खर्च करके इसका निर्माण किया गया है और ग्राम पंचायत भवन के साथ मिनी सचिवालय का निर्माण कराया गया है। यहां पर मीटिंग हॉल के साथ साथ महिलाओं और पुरुषों के लिए शौचालय की व्यवस्था है।

MP Darshana singh

 इस मौके पर खंड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह यादव, पूर्व विधायक शिव तपस्या पासवान, भाजपा के मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष समेत तमाम लोग उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*