जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

DM साहब देख लीजिए फोटो..आपके आदेश का नहीं दिखा असर, अभी भी लटके रहते हैं ताले

गौरतलब है कि कल ही ‘चंदौली समाचार’ ने इस गंभीर मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसमें यह बताया गया था कि पंचायत सचिवालयों में किस तरह लगातार ताले लटक रहे हैं और जनता को कोई सेवा नहीं मिल पा रही।
 

 पंचायत सचिवालय में लटका रहा ताला

चंदौली समाचार का ग्राउंड ऑपरेशन

चेतावनी के बाद भी नहीं सुधरे जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी
 

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में पंचायत सचिवालयों को खुलवाने और नियमित संचालन सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने मंगलवार को समीक्षा बैठक में कड़े निर्देश दिए थे। यहां तक कहा गया था कि अगर पंचायत सचिवालय बंद मिला तो खंड विकास अधिकारी और डीपीआरओ जिम्मेदार होंगे। बावजूद इसके जमीनी हकीकत में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। कर्मचारी मनमाने हैं और अधिकारी उदासीन बने हुए हैं। 

panchayat bhawan

इसीलिए डीएम साहब के आदेश का अनुपालन जानने के लिए बृहस्पतिवार को भी विकास खंड नौगढ़ के रिठियां पंचायत सचिवालय पर ताला लटका मिला। "चंदौली समाचार" की टीम जब मौके पर पहुंची वहां पर न तो न पंचायत सहायक दिखा, न ही सचिव महोदय। सब कुछ बंद था। यहां तैनात सचिव जितेंद्र कुमार यादव का कोई अता-पता नहीं मिला, गेट पर साक्षात ताला लटक रहा था।

panchayat bhawan

अब सवाल उठता है कि आखिर इस लापरवाही पर अब किसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे, ताकि अगली बार ऐसा न हो। 
गौरतलब है कि कल ही ‘चंदौली समाचार’ ने इस गंभीर मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसमें यह बताया गया था कि पंचायत सचिवालयों में किस तरह लगातार ताले लटक रहे हैं और जनता को कोई सेवा नहीं मिल पा रही।
इसी वजह से  जनता भी तंज कस रही है कि यदि जिलाधिकारी के आदेश का यह हाल है, तो बाकी लोगों के फरमान का क्या असर होगा। आखिरकार जिला और ब्लॉक लेवल के जिम्मेदार अफसरों पर कोई डर क्यों नहीं दिख रहा है। कहीं ऐसा तो नहीं है कि जिलाधिकारी ने केवल मीटिंग में आधे अधूरे मन से फरमान जारी किया है और उसकी मानिटरिंग नहीं होनी है। इसीलिए कहीं पर पंचायत भवन नहीं खुल रहा है। 

panchayat bhawan

अब देखना यह है कि डीएम साहब अपने आदेश का पालन कैसे सुनिश्चित करवा पाते हैं और इन अफसरों की जिम्मेदारी कैसे तय करते हैं। या यह आदेश भी पहले और कई मामलों की तरह ठंडे बस्ते में चला जाता है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*