पंचायत चुनावों के लिए मांगी जा रही है कर्मचारियों की लिस्ट, चुनाव को लेकर मिलने लगे संकेत
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। अब इसी कड़ी में निर्वाचन आयोग ने विभागों से कर्मियों की सूची मांगी है। इसके जवाब में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी विभागों के विभागाध्यक्षों को पत्र भेज कर कर्मियों की सूची मांगी है। ताकि चुनावी तैयारियों में तेजी लायी जा सके।
मुख्यमंत्री के जल्द ही पंचायत चुनाव कराने के संकेत दिए जाने के बाद से चुनाव की तैयारी में विभाग जुट गया है। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से फरवरी / मार्च माह में पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने की उम्मीद है।
आपको बता दें कि आगामी कुछ दिनों में ही 25 दिसंबर को ग्राम पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। ऐसे में निर्वाचन विभाग तैयारियों में जुट गया है।
आयोग ने जिला निर्वाचन विभाग को पत्र भेजकर कर्मियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाश प्रसाद ने सभी विभागाध्यक्षों को पत्र लिख कर कर्मियों का डाटा उपलब्ध कराने को कहा है। कोशिश की जा रही है कि चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद कर्मियों की ड्यूटी लगाने व प्रशिक्षण में किसी तरह की देरी न हो। वहीं 25 दिसंबर को ग्राम प्रधानों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद एडीओ को ग्राम पंचायतों में प्रशासक नियुक्त करने की तैयारी है।
हालांकि जनप्रतिनिधि ऐसा नहीं चाहते हैं। ऐसे में जल्द चुनाव कराने होंगे। इसी वजह से हर स्तर पर तैयारी की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*