आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज, ऑनलाइन बनिए वोटर
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गांव से लेकर कार्यालयों में सरगर्मी तेज हो गया है। इस क्रम में राज्य चुनाव आयोग के निर्देश पर आगामी एक अक्तूबर से 12 नवंबर तक बृहद मतदाता पुनरीक्षण कार्य प्रारंभ किया जायेगा। लेकिन अभी तक बीएलओ को प्रशिक्षण शुरू नहीं कराया गया। हालांकि अधिकारियों ने बीएलओ किट आने के बाद प्रशिक्षण जल्द ही शुरू हो जाएगा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से तैयारी शुरू कर दिया गया है।
इस क्रम में सकलडीहा तहसील के तीन ब्लॉक में कुल 307 बूथ बनाये गये है। वर्ष 2015 के अनुसार सकलडीहा विकास खंड में कुल मतदाताओं की संख्या 1 लाख 87 हजार 818 है। वही चहनियां के कुल 91 गांव में एक लाख 53 हजार 708 मतदाता है। धानापुर विकास खंड के कुल 84 गांव में 1 लाख 65 हजार 422 मतदाता है। एक अक्तूबर से डोर टू डोर बृहद मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाताओं का डबल नाम हटाया जाएगा।
इसके अलावा 18 वर्ष के उम्र के मतदाताओं को वोटर लिस्ट में नाम शामिल किया जायेगा। इसके अलावा सिफ्टेड नाम का संशोधन किया जायेगा। इसको लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय से तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया गया है। लेकिन एक अक्तूबर से शुरू होने वाली बृहद मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर बीएलओ को प्रशिक्षण नही हो पाया है। ऐसे में बीएलओ में असमंजस की स्थिती बनी हुई है।
एसडीएम प्रदीप कुमार ने बताया कि बृहद मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम से पूर्व सभी बीएलओ को प्रशिक्षण सोशल डिस्टेंस के साथ दिया जायेगा। प्रशिक्षण में अनुपस्थित बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाबत तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया गया है। इस मौके पर प्रभारी निर्वाचन कार्यालय के केहर सिंह वीआरसी अमित यादव, अनिल यादव, सतीश, अजीत आदि कर्मी मौजूद रहे।
ऑनलाइन मतदाता बनने का अवसर
राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश (एसईसी) की वेवसाइड पर जाकर मतदाता अपना नाम बढ़ाने या अन्य समस्याओं से संबंधित आवेदन ऑनलाइन भी कर सकते है। कार्यालय निर्वाचन प्रभारी केहर सिंह ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा यह व्यवस्था ऑनलाइन शुरू कर दिया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*