ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक के रूप अपने गांव में नौकरी पाने का मौका, ऐसे करें आवेदन
अब आपको अपनी ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार नौकरी देने का प्लान बना रही है। इसके लिए 2 अगस्त से आवेदन पत्र दिए जाएंगे और पूरी भर्ती प्रक्रिया 10 सितंबर तक पूरी हो जाएगी।
जानकारी के अनुसार इस भर्ती में 40 साल से कम उम्र के लोग आवेदन कर सकेंगे। कोरोना पीड़ित परिवार के लोगों को वरीयता दी जाएगी। बताया जा रहा है कि यह नौकरी उसी ग्राम पंचायत में रहने वाले लोगों को मिलेगी और आरक्षण का ग्राम पंचायत के आरक्षण के अनुसार ही होगा।
बताया जा रहा है कि अगर एक से अधिक लोग आवेदन करेंगे तो उनका सेलेक्शन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। मेरिट का आधार का 10वीं और 12वीं के अंकों की मेरिट के आधार पर होगा।
इस भर्ती में ग्राम प्रधान अपने रिश्तेदारों को भर्ती नहीं कर पाएंगे। भर्ती जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति करेगी और उम्मीदवार को 6000 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे। उसकी संविदा 1 साल की होगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*