जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नए प्रधान नहीं करना चाह रहे हैं पुराने काम का भुगतान, अफसर बना रहे दबाब

चंदौली जिले के सकलडीहा ब्लाक क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों में पिछले छह महीने से विकास कार्य ठप पड़ा हुआ है। इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो ही रही है
 

गांवों में पिछले छह महीने से विकास कार्य ठप

ग्रामीणों को हो रही काफी परेशानी

तो कोई सड़क बनीं है और न ही ही हैंडपम्प की मरम्मत

चंदौली जिले के सकलडीहा ब्लाक क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों में पिछले छह महीने से विकास कार्य ठप पड़ा हुआ है। इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो ही रही है, जबकि नवनिर्वाचित प्रधान काफी दुविधा में दिखायी दे रहे हैं। उनको समझ में नहीं आ रहा है कि वह क्या करें और क्या न करें।

इन इलाकों के ग्राम प्रधानों का आरोप है कि पूर्व के ग्राम प्रधान के द्वारा कराए गए आधे अधूरे कार्य के भुगतान का दबाव अधिकारियों के द्वारा बनाया जा रहा है, जिससे नये कार्य नहीं हो पा रहे हैं। जो काम उनके द्वारा कराए नहीं गए हैं, उनके भुगतान से प्रधान एक तरह से इंकार कर रहे हैं।

सकलडीहा विकास खंड के 104 गांव के आधा दर्जन से अधिक गांवों में जिसमें पंचदेऊरा, रामपुर उर्फ करनपुर, नईकोट, नागेपुर, मधुबन, दुर्गापुर, दिघवट, दिवाकलपुर, बरंगा, सरेसर खुर्द, सदलपुरा गांवों में राज्य वित्त व चौदहवां वित्त से कोई भी कार्य नहीं कराया गया है। यहां मनरेगा में लाखों रुपये तो खर्च हो गए, लेकिन गांव में विकास के नाम पर ना तो कोई सड़क बनीं है और न ही ही हैंडपम्प की मरम्मत कराई गई है। 

कहा जा रहा है कि इन गांवों में बने सामुदायिक शौचालय को भी चालू करने के लिए गांव के ही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को उनका भुगतान नहीं किया गया है। जिसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है। 

गांव के वर्तमान ग्राम प्रधानों का आरोप है कि पूर्व ग्राम प्रधानों द्वारा कराए गए कार्यों के भुगतान के लिए ब्लाक के अधिकारी दबाव बना रहे हैं। इस कारण कोई भी कार्य नहीं हो पा रहा है। वहीं कुछ गांव के ग्राम प्रधानों ने बताया कि गांव में तैनात सचिव के स्थानांतरण के कारण भी कार्य रुका हुआ था। जिसके जल्द ही पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। 

इस बाबत एडीओ पंचायत बजंरगी पांडेय अपना रटा रटाया जवाब दे रहे हैं और कह रहे हैं कि जिन गांवों में अभी तक कार्य शुरू नहीं हुआ था, वहां प्राथमिकता के आधार पर विकास से जुड़े कार्यों को शुरू कराया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*