कोरोना मरीज भी पंचायत चुनाव में डाल सकेंगे अपना वोट, ऐसे मिलेगा मौका
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में पंचायत चुनावों में कोरोना मरीजों को भी अपना वोट डालने का अधिकार होगा। इसीलिए इस बीमारी से पीड़ित व कोरेंटाइन रहने वाले लोगों के मतदान कराने के तरीके पर विचार किया जा रहा है। इसके लिए एक घंटे तक बूथ खाली कराया जा सकता है।
इस मामले में राज्य निर्वाचन आयुक्त ने पिछले दिनों वीडियो कांफ्रेंसिग के दौरान अधिकारियों से इस बाबत चर्चा की, ताकि कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रहने पाए।
हालांकि किसी भी सामान्य मतदाता के बूथ पर आने की मनाही रहेगी। मतदान कार्मिक पीपीई किट समेत अन्य बचाव संसाधनों से लैस रहेंगे। वहीं कोरोना पाजीटिव मरीजों को एक-एक कर बूथ के अंदर बुलाकर मतदान कराया जाएगा। कोरोना मरीजों के मतदान के बाद मतदान केंद्र का सैनिटाइजेशन होगा। इसके बाद सामान्य मतदाताओं को मतदान की इजाजत दी जाएगी। इस बार चुनाव में अधिकतम 800 मतदाताओं पर एक बूथ बनेगा।
सहायक निर्वाचन अधिकारी कैलाश यादव ने बताया कि पंचायत चुनाव में कोरोना मरीजों को भी मतदान का मौका दिया जा सकता है। इसके लिए आयोग की ओर से विचार किया जा रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*