सकलडीहा ब्लॉक से गरीबी खत्म करने की योजना, गरीबी मुक्त गांव बनाने के लिए मीटिंग
सकलडीहा ब्लॉक में होंगे गरीबी मुक्त गांव
रणनीति बनाने को लेकर ब्लॉक कर्मियों के साथ बीडीओ साहब ने की बैठक
जानिए क्या है सरकार का पूरा प्लान
कौन-कौन करेगा इसमें सहयोग
चंदौली जिले में प्रदेश सरकार की ओर से गांवों की गरीबी दूर करने के लिए तरह तरह की योजनाओं को शुरू करने के साथ साथ कुछ नई रणनीति भी बनायी जा रही है, जिस पर चंदौली जिले के सकलडीहा ब्लॉक में काम भी शुरू हो गया है। जल्द ही इसका असर दिखायी देने लगेगा।
गरीबी मुक्त गांव बनाने की पहल को अमलीजामा पहनाने के लिए सोमवार को बीडीओ विजय कुमार सिंह रोजगार सेवक, पंचायत सहायक और समूह की महिलाओं के साथ बैठक की। आगामी दिनों में सर्वे के प्रक्रिया शुरू होने से पूर्व एप डाउन लोड करने व 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर जानकारी लेने को कहा।
इस संबंध में बीडीओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि विकास खंड के प्रत्येक गांव में ऐसे गरीब परिवार को चिन्हित किया जाना है। जो भूमिहीन हो, खान पान, शिक्षा, स्वास्थ्य, दिहाड़ी मजदूर व आर्थिक तंगी से परेशान है। ऐसे दस से पचीस परिवार के गरीबों का चयन रोजगार सेवक, पंचायत सहायक और समूह सखी की महिलायें डोर टू डोर जाकर सर्वे करेंगी।
इस बारे में बताया जा रहा है कि चयनित सूची को पूर्व प्रधान, वर्तमान प्रधान, प्रधानाध्यापक, समूह की दो सदस्य की ओर से फाइनल सूची तैयार किया जायेगा। उन गरीब परिवार को संतृप्त करते हुए उन्हें आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, लोन, आयुष्मान कार्ड, आदि विभिन्न योजना के तहत लाभान्वित कराते हुए गांव को गरीब मुक्त बनाया जायेगा।
इस बाबत सकलडीहा विकास खंड के बीडीओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि इस योजना का सर्वे शीघ्र ही शुरू होगा। इसके लिये रोजगार सेवक, पंचायत सहायक और समूह की महिलाओं को योजना के बारे में जानकारी दी गयी। इस मौके पर एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय, एडीओ आइएसबी हवलदार यादव, एपीओ अभिनव पाण्डेय, पंचायत सहायक भवनेश पांडेय आदि मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*