जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गहमागहमी के बीच चंदौली में शुरू हुआ मतदान, वोट देने के लिए लोगों की लगी लाइन

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show गहमागहमी के बीच चंदौली में मतदान शुरू हो गया है। सोमवार की सुबह 7 बजे से ही वोट देने के लिए लोग बूथों पर लाइन लगाकर खड़े रहे। वहीं कई क्षेत्रों में घटनाएं होने से मतदान प्रभावित है। सकलडीहा में मतदान से पूर्व सुबह के करीब 5:00 बजे दो पक्षों में गोली चल गई। वहीं
 
गहमागहमी के बीच चंदौली में शुरू हुआ मतदान, वोट देने के लिए लोगों की लगी लाइन

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

गहमागहमी के बीच चंदौली में मतदान शुरू हो गया है। सोमवार की सुबह 7 बजे से ही वोट देने के लिए लोग बूथों पर लाइन लगाकर खड़े रहे। वहीं कई क्षेत्रों में घटनाएं होने से मतदान प्रभावित है। सकलडीहा में मतदान से पूर्व सुबह के करीब 5:00 बजे दो पक्षों में गोली चल गई। वहीं नियमताबाद के लेडुआपुर के ग्रामीणों ने मतदान से इंकार कर दिया है।

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में जहां पहले बूथ बनाया जाता था इस बार वहां से बदलकर काफी दूरी पर बूथ बनाया गया है। इसको बदलने के लिए रविवार को  प्रदर्शन भी किया गया था जिसके बाद प्रशासन ने पुनः बूथ को पहले के स्थान पर करने का आश्वासन दिया था लेकिन सुबह ऐसा नहीं हो सका जिसके बाद ग्रामीण इकट्ठा होकर प्रदर्शन किए और मतदान करने से इंकार कर दिया।

नियामताबाद के बिसौली ग्रामसभा प्राथमिक पाठशाला दो नंबर की जगह बूथ नंबर एक कर दिया गया है। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है। सुबह पुलिस ने विभिन्न बूथों का चक्रमण किया। नौगढ़ में पुलिस अधिकारियों ने एजेंटों को बूथों के बाहर रहने का निर्देश दिया और लोगों से शांतिपूर्ण मतदान का अपील किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*