माधोपुर गांव में शौचालय व नाली निर्माण में धांधली का आरोप, जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के धानापुर ब्लाक के माधोपुर गांव में शौचालय व नाली निर्माण में धांधली का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और जांच कराने की मांग की।
धानापुर विकास खंड के माधोपुर गांव में शौचालय और नाली का निर्माण कराया गया है। आरोप है कि शौचालय का निर्माण कराए नहीं गया है जबकि कागज पर निर्माण कार्य दिखाया गया है। इससे गरीब परिवार शौचालय के अभाव में खेतों में जाने को मजबूर है। इसके बावजूद पंचायत विभाग कागजों में शौचालय का निर्माण कराकर अपना कार्य कर रही है।
शिकायत के बाद भी पात्रों के शौचालयों का निर्माण नहीं कराया जा रहा है। जिला बचत अधिकारी रविंद्र प्रताप ने गांव में जांच पड़ताल की। इसके बावजूद ग्रामीण इससे संतुष्ट नहीं हुए।
इस दौरान प्रदर्शन करने वालों में धनेश राम, संतोष कुमार, अजय कुमार, रामकुंवर, रामाश्रय राम, बुद्धू राम, त्रिभुवन राम, मनोज कुमार, जितेंद्र प्रताप, भुवनेश्वर राम, दुर्गा देवी, सुरेश राम, शकुंतला देवी, श्यामदुलारी देवी, सरोज देवी उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*