उपचुनाव में रोमा पटेल ने मारी बाजी, 66 वोटों से मिली जीत

ग्राम पंचायत विशेषपुर के ग्राम प्रधान का उपचुनाव
उपचुनाव में रोमा पटेल को मिले 536 वोट
किरन के हिस्से में 470 वोट
पूर्व प्रधान चंपा देवी के निधन से खाली थी सीट
चंदौली जिले के नौगढ़ विकास खंड की ग्राम पंचायत विशेषपुर के ग्राम प्रधान पद का हुए उपचुनाव में रोमा पटेल ने 536 मत हासिल कर 66 मतों के अंतर से जीत हासिल की। वहीं किरन को 470 वोट व कमलावती को 154 वोट मिले। जीत की घोषणा के बाद विजयी प्रत्याशियों को नौगढ़ के खंड विकास अधिकारी ने जीत का प्रमाण पत्र दिया।

खण्ड विकास अधिकारी अमित कुमार ने परिणाम की घोषणा के बाद प्रत्याशी रोमा पटेल को जीत प्रमाण पत्र दिया। करीब 6 माह पूर्व ग्राम पंचायत विशेषरपुर की ग्राम प्रधान चंपा देवी का बीमारी से निधन हो जाने के बाद निर्वाचन आयोग के निर्देश पर रिक्त सीट का चुनाव 19 फरवरी को हुआ था, जिसमें कड़ी सुरक्षा के बीच कुल कुल 1936 मतदाताओं में 1220 मतदाताओं ने मतदान किया था।

ब्लाक सभागार में शुक्रवार को हुई मतगणना में सुरक्षा बल के जवान मुस्तैद रहे। रोमा पटेल को विजयी होने की घोषणा होते ही समर्थकों में बहुत काफी खुशी छा गई। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान को माला पहनाकर के स्वागत कर मिठाइयां बांटी गई।
बताया जा रहा है कि मतगणना के दौरान उपजिलाधिकारी कुंदन राज कपूर, सीओ चकिया व नौगढ राजीव सिसौदिया, थानाध्यक्ष कृपेन्द्र प्रताप सिंह मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*