सफाईकर्मियों को मिली सफाईकिट, ग्राम प्रधान की मेहनत लायी रंग
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के चहनिया ब्लॉक के खंडवारी गांव में सफाईकर्मियों को सुबह सफाई किट वितरण करके गांव में सफाईकर्मियों से सही तरीके से सफाई कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया गया। इसके लिए ग्राम प्रधान भज्जू सिंह चौहान काफी दिनों से प्रयासरत थे। वहीं सफाई किट मिलने पर गांव के सफाईकर्मी गदगद नजर आये।
चहनियां ब्लाक मुख्यालय से सटे खंडवारी गांव को स्वच्छ सुन्दर बनाये रखने के लिए ग्राम प्रधान भज्जू सिंह चौहान हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में ब्लॉक से सफाई किट कुदाल, फावड़ा, ट्राली, बग्गी ,झाड़ू आदि मंगाकर सेक्रेटरी केसरी यादव व रोजगार सेवक पवन शर्मा की उपस्थिति में सफाई कर्मियों को सौंपा।
इस दौरान ग्राम प्रधान ने बताया कि शासन की मंशा के अनुसार कस्बा में बाहर से आये लोगों व गांव के लोगों को खुले में शौच करने से रोकने के लिए सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य प्रगति है।
इस मौके पर यह भी बताया गया कि गांव के पंचायत भवन में रैन बसेरा बनकर तैयार है, जिसका उपयोग लोग जरूरत के समय कर सकते हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*