आखिरकार साहब सिंह ने छोड़ दी बसपा, सच हुई चंदौली समाचार की भविष्यवाणी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में बहुजन समाज पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के रूप में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीतने वाले साहब सिंह ने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है। इसके साथ ही कई दिनों से चल रहे राजनीतिक कयासों को विराम लग गया है। यह खबर लगभग 15 दिन पहले चंदौली समाचार के द्वारा ब्रेक की गयी थी कि वह पार्टी छोड़कर जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में प्रत्याशी हो सकते हैं।
आज सकलडीहा के सेक्टर नंबर 5 से चुनाव जीतने वाले जिला पंचायत सदस्य साहब सिंह ने बसपा की सदस्यता छोड़ कर जनता का सेवा करने का निर्णय लिया है क्योंकि जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पाने के लिए बसपा पार्टी कहीं न कहीं उनके सामने अड़चन उत्पन्न कर रही थी। जिसके लिए उन्होंने जनता के कार्यों एवं जिले के विकास के लिए पार्टी छोड़कर जिला पंचायत अध्यक्ष की दावेदारी करते हुए अध्यक्ष बनने के लिए हर दल बल से चुनाव लड़ कर जीतने के लिए तैयार हैं।
पार्टी छोड़ने के कारणों का उल्लेख करते हुए उन्होंने साफ-साफ कहा कि पार्टी के गैर जिम्मेदाराना रवैये के कारण पार्टी के ज्यादातर जीते हुए जिला पंचायत सदस्य अन्य दलों के नेताओं से बातचीत कर रहे हैं और खरीद फरोख्त करके पार्टी को कमजोर कर रहे हैं। पार्टी के बड़े नेता चुप्पी साधे हैं। इसलिए वह अपनी स्वेच्छा से बहुजन समाज पार्टी को छोड़ रहे हैं और जिला पंचायत के चुनाव में वह विकास कार्यों को करने की मानसिकता रखने वाले लोगों को समर्थन करने के सोच रहे हैं ताकि जिले का विकास कराया जा सके।
उन्होंने कहा है कि जिले में बहुत दिनों के बाद पिछड़ी जाति के लिए आरक्षण आया है। ऐसा स्थिति में उनकी कोशिश होगी कि इस पद पर कोई ऐसा शख्स काबिज हो जो सभी जातियों और वर्ग के लोगों को साथ लेकर चंदौली जनपद का विकास कर सके।
हालांकि वह किसी दल में नहीं जाने की बात कह रहे हैं पर जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।
इस संबंध में साहब सिंह मौर्य ने बताया कि चुनाव जीतने के बाद बसपा के लोगों से अध्यक्ष बनने के लिए समर्थन मांगे जाने के बाद उनके द्वारा तरह-तरह की अड़चनें उत्पन्न किए जाने तथा पार्टी के गलत नीतियों के कारण आज पार्टी से नाता तोड़ रहा हूं क्योंकि मैं इस चुनाव को जनता की सेवा व चंदौली के विकास के लिए लड़ा था जिसके लिए मुझे कोई भी कुर्बानी देनी हो उसके लिए तैयार हूं ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*