जानिए कैसे कैेसे सिंबल मिले हैं प्रधान, बीडीसी व जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवारों को
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में पंचायत चुनाव में नामांकन करने वाले प्रत्याशियों के नाम वापसी के बाद रविवार की शाम प्रतीक चिह्नों का आवंटन किया गया। प्रत्याशियों को गले का हार, घंटी, अंगूठी, अनार, आरी, उगता हुआ सूरज समेत अन्य चुनाव चिह्न आवंटित किए गए। इसके साथ ही प्रचार-प्रसार में तेजी आ गई।
प्रतीक चिह्न प्राप्त करने के लिए कलेक्ट्रेट और ब्लाक मुख्यालयों में प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ी। शाम पांच बजे के बाद प्रतीक चिह्नों का आवंटन शुरू हुआ। ग्राम प्रधान के प्रत्याशियों को अनाज ओसाता किसान, इमली, कन्नी, कार, किताब, कैमरा, कैरम बोर्ड, कोट, खड़ाऊं, गदा, गले का हार, घंटी, चारपाई, चूड़ी, छत का पंखा, टेबल फैन, टोकरी और डेस्क चुनाव चिह्न दिया गया।
क्षेत्र पंचायत सदस्य पद प्रत्याशियों को अनार, अलाव और आदमी, अंगूठी, चकिया, ईंट, कड़ाही, कांच का गिलास, कुआं आदि प्रतीक चिह्न दिए गए। ग्राम पंचायत सदस्य के लिए आम, ओखली, अंगूर, केला, गुलाब का फूल, घड़ा, डमरू, तम्बू, नल, पेंसिल, फरसा, बंदूक, बैडमिटन, ब्रश, ब्लैक बोर्ड, रिक्शा, शंख, सुराही चुनाव चिह्न दिया गया।
निर्वाचन आयोग ने इस बार पंचायत चुनाव में प्रतीक चिह्नों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पहले के चुनावों में आवंटित होने वाले प्रतीक चिह्न ही इस बार भी प्रत्याशियों को दिए गए हैं। गवईं परिवेश में प्रचलित और दैनिक उपयोग में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं को ही प्रतीक चिह्न बनाया गया। ताकि गांवों के कम पढ़े-लिखे मतदाता भी इसे आसानी से पहचान सकें।
प्रत्याशियों को भी मतदाताओं को अपना चुनाव चिह्न बताने में सहूलियत होगी। प्रतीक चिह्न आवंटन के बाद प्रचार-प्रसार में तेजी आ गई है। प्रत्याशी घर-घर जाकर लोगों को अपना चुनाव चिह्न बताकर इस पर मुहर लगाने की गुहार लगा रहे। वहीं इंटरनेट मीडिया के जरिए भी प्रचार-प्रसार कर रहे हैं।
जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों को मिले ये प्रतीक चिह्न
जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों को आरी, उगता सूरज, कप और प्लेट, कलम और दवात, कुल्हाड़ी, केतली, कैंची, क्रेन, खजूर का पेड़, गमला, गिटार, घुड़सवार, चश्मा, छड़ी, छाता, झोपड़ी, टाइप राइटर, टेलीफोन, टेलीविजन, ट्रैक्टर, ढोलक, तरकश, तराजू, ताला, चाभी, थरमस, नाव, पिस्टल, फसल काटता किसान, फावड़ा, मछली, रेडियो, रोड रोलर, लाउडस्पीकर, वृक्ष, शेर, सितारा, कलश आदि प्रतीक चिह्न आवंटित किए गए।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*