जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पंचायत सचिवालय में लाखों की चोरी, कंप्यूटर-प्रिंटर से लेकर CCTV तक उड़ा ले गए चोर

गांव में सचिवालय जैसी अहम सरकारी इमारत में चोरी की इस घटना से लोगों में दहशत और चिंता का माहौल है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ने का दावा कर रही है।
 

लोकमनपुर गांव में देर रात चोरों ने किया धावा

2 लाख से अधिक का सामान साफ

आला अधिकारियों को दी गयी जानकारी

चंदौली जिले में सैयदराजा थाना क्षेत्र के लोकमनपुर गांव स्थित ग्राम सचिवालय में बीती रात चोरों ने धावा बोलकर करीब दो लाख रुपए से अधिक के सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। ग्राम विकास और पंचायत राज विभाग के अधिकारियों को भी दी गई सूचना।

Theft in Lokmanpur Gram

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जुगनू सिंह उर्फ शुभम सिंह ने बताया कि चोरों ने पंचायत भवन के कंप्यूटर कक्ष का ताला तोड़कर वहां से इन्वर्टर, बैटरी, मॉनीटर, सीसीटीवी कैमरा, कीबोर्ड, माउस, दो प्रिंटर और बायोमैट्रिक मशीन चोरी कर ली। यही नहीं, सीसीटीवी का डीवीआर, लोहे की कुर्सियां और लगभग 50 पेटी टाइल्स भी उठा ले गए।

सुबह जब ग्रामीणों ने सचिवालय का ताला टूटा और दरवाजा खुला देखा तो तुरंत इसकी जानकारी ग्राम प्रधान को दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और प्रधान ने अंदर जाकर देखा तो सभी जरूरी सामान गायब था। इसके बाद मामले की सूचना सैयदराजा पुलिस को दी गई।

Theft in Lokmanpur Gram

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जानकारी ग्राम विकास अधिकारी, खंड विकास अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी को भी दे दी गई है।

Theft in Lokmanpur Gram

गांव में सचिवालय जैसी अहम सरकारी इमारत में चोरी की इस घटना से लोगों में दहशत और चिंता का माहौल है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ने का दावा कर रही है।

Theft in Lokmanpur Gram

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*