पंचायत सचिवालय में लाखों की चोरी, कंप्यूटर-प्रिंटर से लेकर CCTV तक उड़ा ले गए चोर

लोकमनपुर गांव में देर रात चोरों ने किया धावा
2 लाख से अधिक का सामान साफ
आला अधिकारियों को दी गयी जानकारी
चंदौली जिले में सैयदराजा थाना क्षेत्र के लोकमनपुर गांव स्थित ग्राम सचिवालय में बीती रात चोरों ने धावा बोलकर करीब दो लाख रुपए से अधिक के सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। ग्राम विकास और पंचायत राज विभाग के अधिकारियों को भी दी गई सूचना।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जुगनू सिंह उर्फ शुभम सिंह ने बताया कि चोरों ने पंचायत भवन के कंप्यूटर कक्ष का ताला तोड़कर वहां से इन्वर्टर, बैटरी, मॉनीटर, सीसीटीवी कैमरा, कीबोर्ड, माउस, दो प्रिंटर और बायोमैट्रिक मशीन चोरी कर ली। यही नहीं, सीसीटीवी का डीवीआर, लोहे की कुर्सियां और लगभग 50 पेटी टाइल्स भी उठा ले गए।

सुबह जब ग्रामीणों ने सचिवालय का ताला टूटा और दरवाजा खुला देखा तो तुरंत इसकी जानकारी ग्राम प्रधान को दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और प्रधान ने अंदर जाकर देखा तो सभी जरूरी सामान गायब था। इसके बाद मामले की सूचना सैयदराजा पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जानकारी ग्राम विकास अधिकारी, खंड विकास अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी को भी दे दी गई है।
गांव में सचिवालय जैसी अहम सरकारी इमारत में चोरी की इस घटना से लोगों में दहशत और चिंता का माहौल है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ने का दावा कर रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*