मार्च के आखिरी सप्ताह में जारी हो सकती है पंचायत चुनावों की अधिसूचना
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav 2021) के सभी जिलों की ग्राम पंचायत वार आरक्षण सूची (UP Gram Panchayat Reservation List 2021) जारी करने का सिलसिला जारी है।
जहां आरक्षण की सूची जारी कर दी गयी है वहां मंगलवार से ही आपत्तियां भी मांगी जा रही हैं। आठ मार्च तक आपत्तियां दर्ज होंगी। उसके बाद 12 मार्च तक उनका निस्तारण कर 15 मार्च तक आरक्षण की फाइनल लिस्ट प्रकाशित की जाएगी।
राज्य निर्वाचन आयोग से मिल रही जानकारी के मुताबिक एक बार आरक्षण लिस्ट फाइनल लिस्ट मिलने के बाद 25-26 मार्च तक पंचायत चुनावों की अधिसूचना जारी की जा सकती है।
सूत्रों के मुताबिक 10 अप्रैल के बाद से चार चरणों में पंचायत चुनाव की घोषणा की जा सकती है। राज्य निर्वाचन आयोग इसके संकेत पहले ही दे चुका है। उधर आरक्षण सूची को लेकर दावेदारों की बेचैनी आज से ख़त्म हो रही है।
अगर प्रदेश में देखा जाय तो आगरा, अमेठी, देवरिया, जालौन, एटा और शाहजहांपुर में ग्राम पंचायतों की आरक्षण सूची जारी कर दी है। अन्य जिलों में भी मंगलवार की देर रात तक या फिर बुधवार के सबेरे आरक्षण की लिस्ट जिले के विकास भवन और ब्लॉकों पर चस्पा कर दी जाएगी।
पिछली व्यवस्था में ऐसी कई पंचायतें बची रह गईं थीं जिन्हें न ओबीसी के लिए आरक्षित किया जा सका और न ही अनुसूचित जाति के लिए। लिहाजा, इस बार चक्रानुक्रम के तहत यह नया फार्मूला अपनाया गया है। इसीलिए नए फार्मूले के तहत होने वाला आरक्षण कई गांवों के ग्राम प्रधानों के बड़ा झटका साबित हो सकता है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*