चंदौली जिले के नियामताबाद विकास खंड के मुहम्मदपुर (मलोखर )गांव ग्राम प्रधान पद की पुनर्मतगणना सोमवार को तहसीलदार की अनुपस्थिति के कारण नहीं हो सकी। अब 23 सितंबर को मुगलसराय तहसील सभागार में मतगणना होगी। इसके लिए सुबह से ही प्रत्याशी व उनके समर्थक तहसील में जुटे थे।
आप को बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मुहम्मदपुर (मलोखर) के ग्राम प्रधान पद की उपजेता आफरीन बानो ने मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए पीडीडीयूनगर एसडीएम न्यायालय में पुनर्मतगणना का वाद दाखिल किया था। सुनवाई के बाद एसडीएम ने 20 सितंबर को गणना का आदेश जारी किया था।
आदेश के बाद तहसीलदार ने कर्मचारियों की नियुक्ति की। तय समय पर सभी कर्मचारी तहसील में उपस्थित हो गए थे लेकिन तहसीलदार मतगणना में उपस्थित नहीं हो सके। पूरे दिन मतगणना कर्मी व प्रत्याशियों के समर्थक तहसील परिसर में जुटे रहे। हालांकि देर शाम उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सभी कर्मचारी वापस हो गए।
इस संबंध में एसडीएम विजय नारायण सिंह ने बताया न्यायालय के आदेश का अनुपालन कराने में तहसीलदार व्यस्त हो गए थे। इस कारण पुनर्मतगणना नहीं हो सकी। अब 23 सितंबर को तहसील में सुबह नौ बजे से वोटों की गिनती होगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*