कैथी गांव में वोटर लिस्ट में हेराफेरी का आरोप, निर्वाचन कार्यालय भी कर रहा है खेल
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में निर्वाचन कार्यालय में पंचायत चुनाव को लेकर गहमागहमी बढ़ने लगी है। लोग अपने अपने तरीके से प्रत्याशियों को अभी से शिकस्त देने की फिराक में लग गए हैं। पंचायत चुनाव की मतदाता सूची में हेरफेर को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चालू हो गया है।
पंचायत चुनाव की मतदाता सूची को लेकर सकलडीहा तहसील के निर्वाचन कार्यालय की मिलीभगत तथा ग्राम प्रधान के मिलीभगत से नाम कटवाने का आरोप लग रहा है। ताजा मामला चहनिया ब्लॉक के कैथी गांव का है।
गांव के प्रतिद्वंदी उम्मीदवार के परिजनों सहित लगभग डेढ़ सौ लोगों का नाम काट दिया गया है नया नाम भी सूची में जोड़ा नहीं गया है। यही नहीं पड़ोसी गांव के लोगों का नाम जोड़कर कोरम पूरा कर दिया गया है। यह आरोप कैथी गांव के प्रधान पद के संभावित प्रत्याशी शकलू तिवारी ने लगाते हुए चेतावनी भी दिया है कि अगर कल तक हमारे परिवार एवं ग्रामीणों का नाम नहीं जोड़ा गया तो एसडीएम कार्यालय पर धरने पर भी बैठेंगे ।
इन दिनों तहसील में मतदाता सूची का कार्य कर रहे निर्वाचन कार्यालय में गहमागहमी तेज हो गई है। लोग अपने अपने तरीके से मतदाता सूची में नाम कटवाने और बढ़वाने का कार्य करने में जुटे हुए है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*