आम आदमी पार्टी चंदौली की नई जिला कार्यकारिणी घोषित, यह दिया जा रहा है टारगेट
आम आदमी पार्टी ने इन नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी
नगर निकाय चुनाव के लिए दिया है यह लक्ष्य
चंदौली जिले में आम आदमी पार्टी के पूर्वांचल प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव की संस्तुति के पश्चात् आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक ने आम आदमी पार्टी चंदौली की नई जिला कार्यकारिणी के नामों के आज घोषणा की।
संतोष कुमार पाठक एडवोकेट अपने ट्विटर हैंडल पर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों व सदस्यों की सूची जारी करते हुए बताया कि प्रवीण चौबे को जिला महासचिव, वीरेंद्र यादव को जिला मीडिया प्रभारी व संतोष कुमार को जिला कोषाध्यक्ष बनाया गया है।
इसके अलावा रिजवान अहमद, ज्ञान पांडेय, देवानंद यादव, ओम प्रकाश भारती, प्रिंस मोदनवाल, जमुना सिंह (एडवोकेट), संपूर्णानंद दीवान, युधिष्ठिर पांडेय, डॉक्टर सुनील कुमार सिंह को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं प्रसिद्ध पाल, संजय मौर्या, दीनानाथ सिंह, सुदर्शन शास्त्री, मनोज गिरी, सैयद अब्दुल्ला, राजकुमार खरवार, सोनू राय, रवि शंकर, विकास कुमार, अंबरीश सिंह, श्रीमती सीमा खान, सुश्री मनीषा कोल व श्री प्रमोद कुमार मौर्या को जिला सचिव बनाया गया है।
इसके अलावा आशीष विश्वकर्मा, प्रवीण तिवारी, लक्ष्मण तिवारी, अरुण श्रीवास्तव व विवेक शर्मा को कार्यकारिणी का सदस्य चयनित किया गया है । इस संदर्भ में संतोष पाठक एडवोकेट ने बताया कि जिला के कार्यकारिणी के चयनित सभी क्रांतिकारी व जुझारू हैं। सभी साथियों को नगर निकाय चुनाव के लिए एक एक वार्ड गोद लेने को कहा जाएगा तथा नगर निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी मजबूत उपस्थिति दर्ज करने में निश्चित रूप से कामयाब होगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*