नगर पालिका में भ्रष्टाचार को लेकर आम आदमी पार्टी की पदयात्रा, लगाए करप्शन के गंभीर आरोप
मुगलसराय में चार चार इंजनों की सरकार फेल
केवल चल रहा है पैसे लूटने का खेल
नगर में पदयात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन
इस दौरान आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में सड़कों में गड्ढा है, क्योंकि नगरपालिका पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है। शासन से नगर के विकास के लिए खूब पैसे भेज गए, लेकिन उन पैसों से नगर का कोई विकास नहीं हुआ, बल्कि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए। आरोप लगाया कि इसमें चेयरमैन व सभासदों ने मिलकर भ्रष्टाचार किया। ये संसाधन संपन्न हो गए, लेकिन वार्ड का विकास नहीं हुआ।
संतोष कुमार पाठक ने कहा कि सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी के चेयरमैन व विधायक होने के बावजूद मिनी महानगर विकास के लिए तरस रहा है। इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है। यहां डबल नहीं चार चार इंजनों की सरकार फेल दिख रही है।
इस अवसर पर वार्ड नंबर 15 के प्रत्याशी ओमप्रकाश यादव, जिला महासचिव प्रवीण चौबे, जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश भारती, जिला सचिव अब्दुल्ला खान व अन्य रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*