मुलायम सिंह यादव के लिए हो रही भारत रत्न की मांग, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
पूर्व प्रमुख डब्लू यादव ने जिलाधिकारी को दिया मांग पत्र
राष्ट्रपति के नाम है संबोधन
उनके योगदान को देखकर सम्मान देने की बात
चंदौली में सपा नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न देने की मांग करके हुए नियामताबाद के पूर्व प्रमुख डब्लू यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी को अपना मांग पत्र सौंपा है। अपने साथ दर्जनों सपा नेताओं को लेकर डीएम ईशा दुहन से मुलाकात करते हुए सपा नेता ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। साथ ही सपा के संरक्षक रहे मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न देने की मांग रखी।
पूर्व प्रमुख डब्लू यादव ने कहा कि नेताजी का पूरा जीवन समाज के दबे कुचले को आगे ले जाने को समर्पित रहा है। ऐसे में भारत सरकार को इस दिशा में पहल करनी होगी।
पूर्व प्रमुख डब्लू यादव ने बताया कि 10 अक्टूबर को मुलायम सिंह यादव का मेदान्ता हॉस्पिटल में निधन हो गया। जिसके साथ ही समाजवाद के स्वर्णिम अध्याय का अंत हो गया। समाजवादी पार्टी के अलावा बीजेपी समेत अन्य प्रमुख दलों के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। नेताजी के सम्मान में जो एकजुटता दिखाई। वह उनके महान शख्सियत को बताती है।
पूर्व प्रमुख डब्लू यादव ने कहा कि भाजपा सरकार से सपा के कार्यकर्ताओं की मांग है कि उनके करोड़ों चाहने वालों की भावनाओं का सम्मान करते हुए उन्हें अबिलंब देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया जाए, जिससे भारत रत्न की भी शोभा बढ़ जाए। यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
पूरे देश में नेताजी के नाम पहचान स्थापित करने वाले मुलायम सिंह ने हमेशा समाजवाद का नारा बुलंद किया। उन्होंने समाज के दबे कुचलों के अलावा नौजवानों और मजदूरों के विकास की बात को सामने रखा। अब सरकार को भी नेताजी को सम्मान देने की जरुरत है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*