जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पूर्व विधायक गंजी प्रसाद की 25वीं पुण्यतिथि पर हवन-पूजन व गोष्ठी का आयोजन

मुगलसराय विधानसभा सीट से 3 बार विधायक और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में सेनानी रहे स्वर्गीय गंजी प्रसाद की पुण्यतिथि 1 जून को मनाई जाएगी
 
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में सेनानी रहे स्वर्गीय गंजी प्रसाद की पुण्यतिथि 1 जून को मनाई जाएगी

चंदौली जिले की मुगलसराय विधानसभा सीट से 3 बार विधायक और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में सेनानी रहे स्वर्गीय गंजी प्रसाद की पुण्यतिथि 1 जून को मनाई जाएगी। इस अवसर पर हवन पूजन और विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए घर परिवार के लोगों के साथ साथ समाजवादी पार्टी से जुड़े लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

 नियमताबाद के पूर्व ब्लाक प्रमुख बाबूलाल यादव ने बताया कि उनके पिता स्वर्गीय गंजी प्रसाद एक सक्रिय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे और उन्होंने मुगलसराय विधानसभा का 3 बार प्रतिनिधित्व किया था। आज उनके द्वारा क्षेत्र में किए गए कई विकास कार्य लोगों को उनकी याद दिलाते हैं। उनकी याद में चकिया तिराहे पर बनाई गई उनकी आदमकद प्रतिमा आज भी लोगों को उनकी याद दिलाती है। उनका निधन 1 जून 1997 को हो गया था।

सपा नेता बाबूलाल यादव ने बताया कि 1 जून को गंजी प्रसाद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद हवन पूजन का कार्यक्रम है। इसके बाद समाजवादी पार्टी के मुग़लसराय कार्यालय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसके पहले पुण्यतिथि की तैयारी को देखते हुए चकिया तिराहे पर स्थित स्व. गंजी प्रसाद की प्रतिमा को साफ करके उसकी रंगाई पुताई की जा रही है। 

वहीं नगर पालिका परिषद के द्वारा भी गंजी प्रसाद की प्रतिमा के आसपास साफ सफाई कराने का सिलसिला शुरू किया गया है, ताकि पूर्व विधायक व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को याद करते हुए नमन किया जा सके।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*