जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मृत लड़की के बारे में भाजपा विधायक का बयान अशोभनीय, जल्द हो गिरफ्तारी

रक्षक जब भक्षक बने तो कैसे मिलेगा इंसाफ, सत्ता के इशारे पर काम कर रही पुलिस, 302 का मुकदमा दर्ज कर हो गिरफ्तारी
 

समाजवादी महिला सभा चन्दौली की जिलाध्यक्ष गार्गी सिंह पटेल ने सैयदराजा के मनराजपुर गांव जाकर बुधवार को पीड़ित परिवार से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की तथा दोषियों के ऊपर 302 का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की मांग की। इसके साथ साथ भाजपा के वर्तमान जनप्रतिनिधि का मृतक बेटी के बारे में दिए गए घटिया बयान को भी अशोभनीय बताया है। 

गार्गी सिंह पटेल ने कहा कि सैयदराजा पुलिस ने जो कृत्य किया है, उसकी मैं निंदा करती हूं। इस मामले पर सख्त से सख्त कार्रवाई के साथ साथ दोषी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग करती हूं।

तत्पश्चात जिला हॉस्पिटल पर मृतक की छोटी बहन व परिजनों से मिलने के लिए पहुंची। इस मौके पर जिलाध्यक्ष गार्गी सिंह पटेल ने कहा मौजूदा सरकार बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ का झूठा नारा देती हैं।

जब रक्षक ही भक्षक बन जाये तो किसी को न्याय क्या मिलेगा। इस तानाशाह सरकार में आम गरीब महिलाओं एवं पीड़ितों को इंसाफ़ मिलने वाला नहीं है। प्रशासन सत्ता के इशारे पर काम कर रहा है। अगर उस बेटी को न्याय नहीं मिला तो समाजवादी महिला सभा विशाल धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी,  जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*