जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

राजनाथ सिंह से मिले विधायक रमेश जायसवाल, कई समर्थक भी रहे मौजूद ​​​​​​​

मुगलसराय विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रमेश जायसवाल ने आज दिल्ली में देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार मुलाकात की।
 

रक्षामंत्री से मिलकर मांगा आशीर्वाद

जिले के लिए कई योजनाओं पर चर्चा

चंदौली जिले की मुगलसराय विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रमेश जायसवाल ने आज दिल्ली में देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार मुलाकात की। उनके साथ मौके पर मुगलसराय विधानसभा के कई समर्थक भी मौजूद थे।

 Defence Minister Rajnath Singh

 विधायक रमेश जायसवाल ने मुलाकात की तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है कि आज उन्होंने देश के रक्षा मंत्री और अभिभावक राजनाथ सिंह से शिष्टाचार मुलाकात की है और उनसे आशीर्वाद तथा पाथेय प्राप्त किया है।

 Defence Minister Rajnath Singh

 बताया जा रहा है कि रमेश जायसवाल ने इस दौरान जनपद चंदौली और मुगलसराय विधानसभा के लिए कुछ विकास कार्यों और बड़ी योजनाओं पर भी उनसे चर्चा की है, जिस पर रक्षा मंत्री ने गंभीरता पूर्वक विचार करने और जिले के लोगों को राहत दिलाने के लिए पहल करने की बात कही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*