कांग्रेस कमेटी ने चंदौली जिला के पांच ब्लॉकों से नहीं बनाए पीसीसी सदस्य, कार्यकर्ताओं में है आक्रोश
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा पीसीसी सदस्य का चयन किए जाने में चंदौली जिला के कई ब्लॉकों की उपेक्षा की गई है। इसकी शिकायत शीर्ष नेतृत्व से की जाएगी। यह बातें पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य रजनीकांत पांडेय व जिला उपाध्यक्ष रामानंद यादव ने संयुक्त रुप से गुरुवार को सैदूपुर मे पत्रकारों से कही।
उन्होंने कहा कि कतिपय नेताओं के दबाव में शहाबगंज, नौगढ़, बरहनी, चहनिया, नियमताबाद, ब्लॉकों से एक भी पीसीसी सदस्य का चयन न किया जाना समझ के परे है। जो व्यक्ति जमीन से जुड़ कर संघर्ष कर रहा है उसको पार्टी में स्थान न देकर जिसे पार्टी में कोई जानता भी नहीं उसे प्रदेश कांग्रेस कमेटी का सदस्य बनाया गया है। विदित हो कि जिले के बड़े नेताओं को छोड़कर अन्य लोगों का चयन मनमाने तरीके से किया गया और कई ब्लॉकों से प्रतिनिधत्व नही दिया गया है।
नेता द्वय ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 9 ब्लॉक एवं एक शहरी क्षेत्र से पीसीसी सदस्य चयनित कर लिस्ट भेजनी थी, बावजूद आधा दर्जन ब्लॉकों से किसी को पीसीसी सदस्य नहीं बनाया गया है। कहा कि इसकी शिकायत राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी प्रदेश कांग्रेस कमेटी से की जाएगी। अब कार्यकर्ताओं की उपेक्षा बर्दास्त नहीं होगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*