दीपावली के दिन इस तरह से रामकिशुन यादव ने मुलायम सिंह यादव को दी श्रद्धांजलि
समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को दीपावली के दिन याद करते हुए दरवाजे पर हार्दिक श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने पोस्टर लगाकर दीप जलाए और सपा के संस्थापक को याद किया।
इस मौके पर मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देते हुए सादगीपूर्ण तरीके से शोक के माहौल में दीपावली मनाते हुए पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहा कि धरतीपुत्र मुलायम सिंह केवल समाजवादी पार्टी के नेताओं के लिए नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए आदरणीय रहे हैं। उनसे हम लोगों ने राजनीति का ककहरा सीखा था। इसलिए आज उनके निधन पर हम सभी मर्माहत हैं और शोक के माहौल में दीपावली मनाते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*