हैदराबाद में भी दिखा यूपी-बिहार के लोगों का दमखम, लाखों लोगों ने दिया एकजुट होकर नया संदेश
सपा नेता मनोज सिंह ने दिए संकेत
अगले तेलंगाना के चुनाव में बड़ी भूमिका
यूपी-बिहार के लोगों का लगभग 6 सीटों पर अहम रोल
चंदौली जिले के समाजवादी पार्टी के नेता व पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू इन दिनों यूपी के बाहर भी यूपी बिहार के लोगों की राजनीतिक भागीदारी का डंका बजाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने डाला छठ पर्व पर हैदराबाद में बड़े आयोजन का मंच तैयार कराकर यूपी-बिहार के लाखों लोगों को एकत्रित किया। साथ आगामी तेलंगाना के चुनाव में राजनीतिक समीकरण साधने का संकेत दे दिया।
उत्तर प्रदेश व बिहार के लोगों का इतना बड़ा संगम एवं समागम हैदराबाद में कम ही देखने को मिलता है, लेकिन छठ पूजा के संपन्न होने के बाद आयोजित कार्यक्रम में लोगों की भीड़ ने एक राजनीतिक संकेत दे दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोजपुरी सीने स्टार खेसारीलाल यादव ने अपने सुरीली आवाज से रंग भरा और अपनी माटी से हजारों मील दूर रोजी-रोजगार के लिए प्रवास किए यूपी-बिहार के लोगों को झूमने, नाचने व उल्लासित होने का मौका दिया।
कार्यक्रम के दौरान सपा नेता मनोज सिंह डब्लू माइक संभाला और मंच पर आकर यूपी-बिहार की एकता का बिगुल फूंक डाला। उन्होंने हैदराबाद में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में यूपी-बिहार की एकता को बनाए रखने और उसका एहसास कराने का आह्वान किया। साथ ही भोजपुरी फिल्म स्टार व गायब खेसारी लाल यादव के संभावित राजनीति कैरियर की आधारशिला भी उसी मंच पर रखते हुए उन्हें दिल्ली भेजने की बात तक कह डाली, जिससे वहां मौजूद जनता की जय-जयकार से पूरा का पूरा ग्राउंड गूंज हो उठा।
दरअसल हैदराबाद सपा नेता मनोज सिंह डब्लू का दूसरा घर कहा जाता है। यदि वह चंदौली नहीं होते हैं तो हैदराबाद में अपनों के बीच अपना समय व स्नेह बांट रहे होते हैं। मनोज सिंह डब्लू ने हैदराबाद और आसपास के इलाकों में रोजगार के लिए बसे बिहार व यूपी के उन लोगों के लिए बड़ा आयोजन रखा, जो इस बार लाख जद्दोजहद के बाद भी अपने घर नहीं लौट पाए। अपने घर-परिवार से दूर बसे यूपी-बिहार के लोगों के मनोरंजन, उत्साह व उमंग के लिए मनोज सिंह डब्लू ने भोजपुरी फिल्म स्टार का कार्यक्रम हैदराबाद में रखा।
सोमवार की रात कार्यक्रम के आगाज के पहले ही पूरा का पूरा कार्यक्रम स्थल यूपी-बिहार के लोगों की खचाखच भीड़ से भर उठा। खेसारी मंच पर चढ़े तो भीड़ में उत्साह की लहर हिलोरे मारता दिखा। खेसारी लाल व उनकी टीम ने पूरी रात यूपी-बिहार के लोगों का मनोरंजन किया और उनकी वाहवाही व स्नेह को अर्जित किया। बीच में कार्यक्रम के सूत्रधार रहे मनोज सिंह डब्लू ने वहां मौजूद भीड़ को अपने अपनेत्व से एकसूत्र में बांधा और अपनी बातचीत व बयानबाजी से सांस्कृतिक कार्यक्रम में चुनावी रंग को चटख करते नजर आए।
इसके साथ ही उन्होंने हैदराबाद के चुनाव में अपनी दखल का भी एहसास कराया। बोले, यूपी-बिहार के लोग मिल जाए तो कोई भी सरकार हिल जाएगी। इनकी एकजुटता का असर हैदराबाद की आधा दर्जन सीटों पर देखा जाता है। इस आयोजन में मनोज सिंह डब्लू ने पठानचेरुवु के टीआरएस विधायक जी. महिपाल रेड्डी का भी समर्थन किया और कहा कि एकबार फिर वह भारी बहुमत से जीतेंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*