नगर निकाय चुनाव के जिला संयोजक बने भाजपा के जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह, कार्यकर्ताओं में हर्ष
चंदौली जिला में आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा की जा रही तैयारियों के दौरान प्रदेश नेतृत्व ने चंदौली के जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह को नगर निकाय का जिला संयोजक नियुक्त किया है। उनके नियुक्ति की सूचना पाकर कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ गई है।
विदित हो कि चकिया नगर पंचायत निवासी तथा भाजपा के जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह को प्रदेश नेतृत्व में चंदौली का नगर निकाय चुनाव हेतु जिला संयोजक नियुक्त किया है। नियुक्ति की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय कार्यकर्ता बधाई तथा शुभकामनाएं देने मे व्हाट्सएप फेसबुक पर तांता लगा रहा।
भाजपा जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह ने कहा कि नगर निकाय चुनाव के लिए पार्टी द्वारा मिले दायित्वों का निर्वहन कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर किया जाएगा।
इस दौरान हर्ष व्यक्त करने वालों में मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह डा कुंदन गोड संदीप गुप्ता कैलाश जायसवाल विजय विश्वकर्मा मीना विश्वकर्मा सुनील जायसवाल रामबाबू सोनकर राजेश चौहान उमेश चौहान राजकुमार रवि गुप्ता बबलू चौहान प्रमिला सुषमा जयसवाल शुक्ला सुशील पांडेय ज्योति गुप्ता आरती जायसवाल मनोज जायसवाल दिनेश कसौधन सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*