जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आप नेताओं ने दी अस्पताल प्रबंधन को चेतावनी, सुधारें जिला अस्पताल का हाल

चंदौली जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ता और आम आदमी पार्टी के नेता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट आज जनपद चंदौली के कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां पर अस्पताल परिसर में फैला गंदा पानी देखकर भड़क गए।
 

आम आदमी पार्टी के नेता बोले- योगी जी अपने अस्पतालों पर ध्यान दें

योगी जी अपनी कुर्सी  बचाने में व्यस्त हैं

अधिकारी जनता को लूटकर मस्त हैं

 

चंदौली जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ता और आम आदमी पार्टी के नेता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट आज जनपद चंदौली के कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां पर अस्पताल परिसर में फैला गंदा पानी देखकर भड़क गए।
 
संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वास्थ्य सेवाओं के उत्तम होने का दावा करते हैं, वहीं चंदौली में जिला अस्पताल में गंदा पानी भरा हुआ है। मरीजों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। गंदा पानी सड़ रहा है, जिससे  दुर्गंध उठ रही है।  लोग अपनी बीमारी दूर करने आते हैं, परंतु योगी आदित्यनाथ जी के अस्पताल से खुद एक नई प्रकार की बीमारी लेकर अपने घर जा रहे हैं।

संतोष कुमार पाठक ने कहा कि न तो इस दुर्व्यवस्था पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी का ध्यान जा रहा है और न ही अपने उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी का का ध्यान जा रहा है। क्योंकि योगी जी अपनी कुर्सी बचाने में व्यस्त हैं और अधिकारी जनता को लूटकर मस्त है।  

संतोष कुमार पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री जी, आपके राज में उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है। कृपया इसे सुधारिये अन्यथा एक बड़ा आंदोलन करने को हम लोग बाध्य होंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*