जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

UP में सबसे महंगी बिजली, फिर भी बत्ती गुल क्यों.. AAP निकालेगी लालटेन जूलूस

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार और पंजाब की भगवंत मान सरकार लोगों को मुफ्त में 24 घंटे बिजली उपलब्ध करा रही। इससे स्पष्ट होता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार की नीयत में खोट है।
 

 अघोषित विद्युत कटौती के विरोध में होगा प्रदर्शन

आदमी पार्टी ने चलाएगी 'बाबा जी की बत्ती गुल अभियान'

जानिए क्या विरोध प्रदर्शन की योजना

 प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद माननीय संजय सिंह के आह्वान पर जनपद चंदौली में बिजली कटौती के विरोध में 'बाबा जी का बत्ती गुल' अभियान 26 से 1 जुलाई तक चलाया जा रहा है, जिसके तहत पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में बिजली कटौती के समय का वीडियो बनाकर उसे फेसबुक ह्वाट्सएप आदि सोशल मीडिया पर डाला गया तथा ऊर्जा उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और मुख्यमंत्री को टैग करने के साथ ही आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश के वेबसाइटों पर भी डाला गया।

 इस संबंध में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सबसे महंगी  बिजली उपभोक्ताओं को योगी आदित्यनाथ जी की सरकार द्वारा दी जा रही है फिर भी बार-बार अघोषित बिजली कटौती की जा रही है जिससे  जिससे प्रदेशवासी व जनपदवासी परेशान हैं। लोगों से बिजली बिल के नाम पर अवैध धन उगाही की जा रही है तथा रोज रोज ट्रांसफार्मर जल रहें हैं जर्जर तार टूट रहे हैं। जबकि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार और पंजाब की भगवंत मान सरकार लोगों को मुफ्त में 24 घंटे बिजली उपलब्ध करा रही। इससे स्पष्ट होता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार की नीयत में खोट है। उत्तर प्रदेश की सरकार भ्रष्टाचारियों की सरकार है और इस सरकार में अगर आप बिजली मांगोगे तो जेल भी जा सकते हैं ।

जिलाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने बताया कि आम आदमी पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश में अघोषित विद्युत कटौती के विरोध में 'बाबा जी की बत्ती गुल' अभियान चला रही है । इसी क्रम में जनपद चंदौली में भी यह अभियान  26 जून से 1 जुलाई तक चलाया जाएगा तथा 2 जुलाई रविवार को लालटेन जूलूस निकाला जायेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*