जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आम आदमी पार्टी की तिरंगा शाखा, भाजपा है जहां कूड़ा है वहां कार्यक्रम करके जताया विरोध

इस अवसर पर जिला महासचिव प्रवीण चौबे ने कहा कि आम आदमी पार्टी अगर नगर पालिका चुनाव जीतेगी तो हर गली की दोनों टाइम सफाई कराई जाएगी।
 

मुगलसराय की की गंदगी के विरोध में दिया धरना

तिरंगा शाखा लगाकर भाजपा पर बरसे आप नेता

उत्तर प्रदेश के प्रभारी राज्यसभा सांसद माननीय संजय सिंह के आह्वान पर पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे सेल्फी विद कूडा कार्यक्रम के तहत आम आदमी  पार्टी चंदौली के कार्यकर्ताओं ने आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के काली महाल चौराहे पर भाजपा जहां.. कूड़ा वहां.. कार्यक्रम किया तथा तिरंगा शाखा लगाई साथ ही ईस्टर्नबाजार में इकट्ठा कूडे पर सेल्फी विथ कूड़ा कार्यक्रम किया।

aap tiranga shakha
इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि पूरा मुगलसराय नगर कूड़ा ही कूड़ा है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में जहां कहीं भी आप जाइए नालियां बजबजाती मिलेंगी और हर गली में आपको कूड़े का ढेर जरूर मिलेगा। कूड़े की सफाई के लिए सफाई कर्मी हैं उन्हें दो-दो मीटिंग नगर की सफाई करनी होती है परंतु सफाई कर्मी रोजाना एक बार भी नियमित रूप से हर गली की सफाई नहीं करते हैं। कारण यह है कि सफाई कर्मियों को दो मीटिंग का पैसा दिया जाता है परंतु चेयरमैन सभासद व अधिशासी अधिकारी मिलकर सफाई कर्मियों के पैसे खा जाते हैं और उन्हें 3 दिन 4 दिन बाद 1 दिन का पैसा दिया जाता है। जिसकी वजह से नगर की नियमित  सफाई नहीं हो पाती। 

संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि आम आदमी पार्टी चारों नगर निकाय में सेल्फी विद कूडा कार्यक्रम चला रही है और जहां-जहां कूड़ा नगर निकायों में है, वहां की सेल्फी लेकर कार्यकर्ता शासन तक भेज रहे हैं । आम आदमी पार्टी को शहर को साफ रखना है।अगर जनता ने चेयरमैन व सभासद झाडू पर वोट देकर बनाया तो हम शहर को साफ रखकर दिखा देंगे, बेहतरीन सफाई करायेंगे। 

इस अवसर पर जिला महासचिव प्रवीण चौबे ने कहा कि आम आदमी पार्टी अगर नगर पालिका चुनाव जीतेगी तो हर गली की दोनों टाइम सफाई कराई जाएगी।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट, जिला महासचिव प्रवीण चौबे, जिला उपाध्यक्ष ज्ञान पांडेय, जिला कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश भारती, एससीएसटी विंग के प्रदेश सचिव डॉ दयाराम, माइनॉरिटी विंग के जिला अध्यक्ष मुख्तार राय, विवेक शर्मा, जितेंद्र सोनकर, लालमणि चौबे, रामकृत मौर्य, आकाश इसरानी आदि लोग मौजूद रहे।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*