जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अंजनी सिंह बोले- सवर्ण और क्षत्रिय समाज किसी की माशूका नहीं, मर्यादा से खेलने की कोशिश न करें

हमारे देश के सभी राजनैतिक दलों का यह दायित्व है कि भारतीय सामाजिक ताने बाने को छिन्न भिन्न करके सिर्फ और सिर्फ सत्ता हथियाने एक दूसरे को अपमानित करने की कोशिश न करें।
 

भाजपा के नेता रूपला या सपा सांसद दोनों हो जाएं सावधान

भारत के क्षत्रिय व सवर्णों को आहत किया तो खैर नहीं

अंजनी सिंह ने की आम जनता से भी ऐसे लोगों को सबक सिखाने की अपील

चंदौली जिले के जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह द्वारा सामान्य जाति के लोगों और क्षत्रिय लोगों को लेकर जो टिप्पणियां की जा रही हैं, उस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि चाहे बीजेपी के नेता हों या सपा के नेता। दोनों दलों के नेताओं ने सवर्णों का अपमान किया है।  भारत के भीतर सवर्ण समाज को नीचा दिखा कर हाशिए पर करने की राजनीति को बंद होनी चाहिए। सवर्णों के बदनाम करने का काम अब बर्दाश्त नहीं होगा।

सपा नेता ने कहा कि हमारे देश में  राजपूत ब्राह्मण, भूमिहार, लाला, बनिया, सभी सवर्ण जातियों के लोगों का भारतीय आर्थिक सामाजिक ताने बाने के साथ सेवा, मदद व सुरक्षा भाव को सशक्त बनाए रखने में बहुत बड़ा योगदान है।

जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में देश, प्रदेश व जनपद में चल रही राजनीतिक चर्चाओं को लेकर कहा कि इसे झुठलाया या भुलाया नहीं जा सकता है कि भारत के हर गांव, बाजार, शहरों में सवर्ण पिछड़ा अनुसूचित हर जातियों के लोग आपस में एक दूसरे के परस्पर सहयोगी रूप में निवास करते हैं। आपस में एक दूसरे के परस्पर सहयोगी रूप में कार्य करते हैं। सवर्ण, पिछड़ा, अनुसूचित हर जातियों वर्गों में से किसी एक दूसरे के बिना किसी एक वर्ग को मजबूत नहीं रखा जा सकता है। न ही भारत सशक्त बनाया जा सकता है।

हमारे देश के सभी राजनैतिक दलों का यह दायित्व है कि भारतीय सामाजिक ताने बाने को छिन्न भिन्न करके सिर्फ और सिर्फ सत्ता हथियाने एक दूसरे को अपमानित करने की कोशिश न करें। एक दूसरे को आपस में लड़ा कर के सत्ता हासिल करने व स्वार्थ की राजनीति करना बंद करें।

भारत के मजबूती एवं खूबसूरती में अल्पसंख्यक समाज के लोगों के योगदान एवं भूमिका को भी नकारा नहीं जा सकता और ना ही हाशिए पर रखा जा सकता है। सभी राजनैतिक दलों पार्टियों के मुखिया नेता कार्यकर्ताओं को सत्ता लोलुप होते जा रहे हैं। सभी को अपने भाषाई व्यवहार को बदलना होगा और अपने आचरण कर्तव्य को सामाजिक समरसता से जोड़कर रखना होगा। किसी एक को दूसरे जाति धर्म के खिलाफ अनावश्यक अपमानजनक टिप्पणियों से बचना होगा। भारत के सुंदर भविष्य के लिए यह सबकी सभी राजनैतिक दलों के लोगों की जिम्मेवारी है।

 साथ ही साथ भारत की सुंदर सज्जन नेक दिल जनता को भी आगे आकर सामाजिक समरसता को बचाने के लिए आपसी एकता बंधुत्व स्नेह को बढ़ाने के लिए आपस में एकजुट होकर मजबूती से खड़ा होना होगा। हर दलों के नेताओं के नफरत भरे बोल बोलने से बचे। अच्छे व्यवहार से सर्व समाज का भला होगा। भारत का सवर्ण और क्षत्रिय समाज किसी की माशूका नहीं है कि जब जिसके जी में जो आए वो सवर्णों व क्षत्रियों की मर्यादा से खेलने की कोशिश करे। चंद वोटों की खातिर देश के वीर महापुरुषों पर अपनी ओछी राजनीतिक टिप्पणी बंद करनी होगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*