जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली पहुंचे भदोही के पूर्व सांसद रमेश बिंद के निशाने पर थे मंत्री संजय निषाद

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि संजय निषाद ने समाज के लोगों को धोखा दिया है और उनके नाम पर केवल अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को साधने का काम किया है।
 

भाजपा मंत्री संजय निषाद पर साधा निशाना

समाज को सिर्फ दे रहे हैं धोखा

भदोही के पूर्व सांसद रमेश बिंद ने जाति के लोगों से की अपील

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र नियमताबाद स्थित एक निजी लॉन में बुधवार को समाजवादी पार्टी के भदोही के पूर्व सांसद रमेश बिंद ने विभिन्न समाज के लोगों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक में उन्होंने भाजपा मंत्री और निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद पर तीखा हमला किया।

इस दौरान सपा के भदोही पूर्व सांसद रमेश बिंद ने कहा कि सामाजिक बैठक की गई थी हमारे समाज के सभी नेता गढ़ इकट्ठा थे। उन्होंने सामाजिक बैठक में अपनी बात भी रखी। क्योंकि देश में जो केंद्र व प्रदेश में सरकार चल रही है हमारे समाज में दिन प्रतिदिन जुल्म जाती अन्याय अत्याचार होता जा रहा है। इसी को देखते हुए हम लोग बैठक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां तक संजय की बात है वह बात अलग है, संजय किसी दल के राष्टीय अध्यक्ष रह करके समाज में बड़ा वादा किया था। वह खुद कह रहे है कि हमारी जिस गठबंधन में है हमारी बात अब वही नहीं सुनी जा रही। कहां की उस समय समाज में एक वादा भी किया था कि आरक्षण समाज को दिलवाऊंगा जबकि किसी को आरक्षण नहीं मिला। समाज के ऊपर जुल्म दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, उन्होंने आगे कहा कि संजय के ऊपर भी अत्याचार हो रहा है।

Bhadohi MP Ramesh Bind

 संजय निषाद ने निषाद समाज के नाम पर राजनीति की है, लेकिन उनके कार्यकाल में निषाद समाज की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि संजय निषाद ने समाज के लोगों को धोखा दिया है और उनके नाम पर केवल अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को साधने का काम किया है।

रमेश बिंद ने यह स्पष्ट किया कि समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों को अब यह समझना होगा कि उनकी असली प्रतिनिधि वही लोग हो सकते हैं, जो उनके हितों के लिए काम करें और समाज की वास्तविक समस्याओं पर ध्यान दें। उन्होंने बैठक में मौजूद सभी समाज के प्रतिनिधियों से एकजुट होने का आह्वान किया और कहा कि यदि सभी मिलकर समाज की समस्याओं को उठाएंगे, तो ही उन समस्याओं का समाधान संभव होगा।

Bhadohi MP Ramesh Bind

बैठक में उपस्थित लोगों ने रमेश बिंद के विचारों का समर्थन करते हुए उनसे समाज के विकास के लिए संघर्ष करने की अपील की। इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले चुनावों में भाजपा और निषाद पार्टी को उनकी गलत नीतियों के लिए जवाबदेह ठहराया जाएगा।


इस दौरान समाजसेवी भोला बिंद, सद्दाम हुसैन, बल्लू, रमेश पासवान, मुन्ना बिंद,राजेंद्र बिंद ,पुनवासी बिंद,संजय बाबा जवाहर बिंद,ओम बिंद,मन्नू बिंद ,एडवोकेट ठाकुर प्रसाद बिंद उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*