भाजपा जारी करेगी जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव में अपने उम्मीदवारों की सही सूची : राधामोहन सिंह
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनावों में सभी दलों ने उतरने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। इधर भाजपा में पंचायत चुनाव पूरी मुस्तैदी के साथ लड़ने के लिए बैठकों दौर बदस्तूर जारी है। भाजपा जिला पंचायत चुनाव में उन्ही उम्मीदवारों को टिकट देगी जो चुनाव के लिए निर्धारित मानकों पर खरा उतरेंगे । इस बारे में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व यूपी प्रभारी राधामोहन सिंह ने कुछ दिशा निर्देश दिए हैं।
जिला पंचायत चुनाव में योग्य और शिक्षित लोगों को ही ही मिलेगा टिकट
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व यूपी के प्रभारी केन्द्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि पार्टी जिला पंचायत चुनाव में योग्य एवं युवा उम्मीदवारों को मौका देगी। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने ग्रामीण विकास के लिए कई योजनाएं लागू की हैं। इसलिए पार्टी चाहती है कि पंचायत चुनाव में योग्य और शिक्षित जनप्रतिनिधि चुने जाए।
राधामोहन सिंह ने बताया कि, पार्टी पूरी ताकत के साथ पंचायत चुनाव लड़ेगी। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश सरकार के मंत्रियों, सांसदों व विधायकों को भी जिम्मेदारी दी जाएगी। पंचायत चुनाव के लिए 3 जनवरी को लखनऊ में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई है। इसमें पंचायत चुनाव के लिए रोडमैप तैयार किया जाएगा। फिर 7 जनवरी से जिलों में बैठक होगी।
पार्टी से नियुक्त पदाधिकारी जिलों में जाकर उम्मीदवार चयन, स्थानीय समीकरण सहित अन्य मुद्दों पर बैठक लेंगे। जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी। जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भी सभी 75 सीटों पर पार्टी के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*