जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिलाध्यक्ष बनने के लिए जारी है गणेश परिक्रमा, कई नेताओं ने नहीं छोड़ी है आस

भाजपा के जिलाध्यक्ष के पद को पाने के लिए  चुनाव की प्रक्रिया संपन्न कराने वाले ऐसे संगठन की जिम्मेदार पदाधिकारी की गणेश परिक्रमा भी करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
 

अबकी बार बड़े बदलाव के आसार

महिला दावेदारों पर भी हो सकता है भरोसा

देखिए कब संगठन जारी करता है जिलाध्यक्षों की सूची

चंदौली जिले में भाजपा के जिला अध्यक्ष के चुनाव लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है। वहीं जातिगत समीकरण को देखते हुए कुछ लोगों में मायूसी देखने को मिल रही है, तो वहीं कुछ वर्ग के लोग अपने लिए अध्यक्ष पद की कुर्सी पाने के लिए गणेश परिक्रमा में भी जुटे हुए हैं।
 
बता दें कि भाजपा जिला अध्यक्ष की कुर्सी पाने के लिए लोगों द्वारा तरह-तरह की जुगाड़ लगाने तथा अपने पाले में गेंद लाने की कवायद को तेज कर दी गई है । वहीं अध्यक्ष पद की लालसा रखने वाले सदस्यों द्वारा अपने लिए लामबंदी की जा रही है। भाजपा के जिलाध्यक्ष के पद को पाने के लिए  चुनाव की प्रक्रिया संपन्न कराने वाले ऐसे संगठन की जिम्मेदार पदाधिकारी की गणेश परिक्रमा भी करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

 वहीं यह भी कहा जा रहा है कि चंदौली जिले में इस बार जिला अध्यक्ष बनाने को लेकर एक नया इतिहास रचा जाएगा ।
वह इतिहास क्या है ? वह भी इस समय भविष्य की गर्भ में छुपा हुआ है ,लेकिन प्रदेश में जिला अध्यक्ष की चुनाव की जो मानक बनाया गया है, उसे मानक में यह भी देखने को मिल रहा है कि अबकी बार जिले को कहीं ना कहीं कोई  अप्रत्याशित रिजल्ट देखने को मिल सकता है।

दूसरी कई जातियों के नेता समीकरण फेल देखते हुए मन मसोस कर रह जा रहे हैं। उनको लगने लगा है कि अब के बार शीर्ष नेतृत्व द्वारा जो जिला अध्यक्षों की सूची फाइनल करने की जिम्मेदारी संगठन के अधिकारियों को दी गई है। उसको देखते हुए कहीं ना कहीं या माना जा रहा है कि इस बार किसी ऐसे व्यक्ति के हाथ में जिला अध्यक्ष का बागडोर  दी जाएगी, जो कई मामलों में पिछले अध्यक्षों से अलग होगा। या कई लोगों के लिए आश्चर्य का विषय भी बन सकता है। इसीलिए महिला दावेदारों में भी आशा की किरण दिखायी दे रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*

News Hub