जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ओबीसी समाज को जोड़ने के लिए बसपा ने बनाईं भाईचारा कमेटी, चंदौली जिले के भी 2 नेताओं को किया शामिल

चंदौली के भी लोगों का नाम भाई चारा समिति में शामिल किया गया है। बसपा अध्यक्ष मायावती ने पार्टी के साथ अन्य पिछड़ा वर्ग को जोड़ने के लिए अभियान चलाने की घोषणा की है। ​​​​​​​
 

मायावती ने विशेष बैठक में की घोषणा

गांव-गांव चलाया जाएगा अभियान

 अनिल कुमार और कमलकांत का नाम भी भाई चारा समिति में हुआ शामिल

 

चंदौली के भी लोगों का नाम भाई चारा समिति में शामिल किया गया है। बसपा अध्यक्ष मायावती ने पार्टी के साथ अन्य पिछड़ा वर्ग को जोड़ने के लिए अभियान चलाने की घोषणा की है। साथ ही कई जिलों में भाईचारा कमेटियों का गठन भी किया है।

बीएसपी के पार्टी कार्यालय में ओबीसी समाज की राज्य स्तरीय विशेष बैठक में बसपा सुप्रीमो ने कहा कि दलितों की तरह ही पिछड़े वर्गों के लोगों के प्रति भी केंद्र व राज्य सरकारों का जातिवादी, द्वेषपूर्ण व संकीर्ण रवैया रहा है। लिहाजा बहुजन समाज को संगठित कर सत्ता की मास्टर चाबी हासिल करने के लिए अभियान शुरू किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान गांव-गांव में लोगों को कांग्रेस, भाजपा व सपा के दलित व ओबीसी विरोधी चाल, चरित्र व चेहरे के बारे में जागरूक किया जाएगा। वर्ष 2012 में यूपी में बसपा के सत्ता से बाहर होने के बाद इन वर्गों की हालत बदतर होती जा रही है। ओबीसी वर्गों के उत्थान के लिए इनकी सही जनसंख्या जानना भी जरूरी है, जो केवल जाति आधारित जनगणना से ही संभव है। बैठक में कहा गया कि गांधीवादी कांग्रेस, आरएसएसवादी भाजपा एवं सपा व इनकी पीडीए (जिसे लोग परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी भी कहते हैं) में बहुजन का हित कभी सुरक्षित नहीं रह सकता।

BSP Bhaichara samiti

लखनऊ में राकेश कुमार गौतम, एडवोकेट विनय कश्यप, अयोध्या में रोहित गौतम, विजय वर्मा, अंबेडकरनगर में कृष्णकांत अंबेडकर उर्फ पंकज, मनोज कुमार वर्मा, सुल्तानपुर में दीपक भारती, नन्हे लाल निषाद, अमेठी में विद्या प्रसाद गौतम, रमेश कुमार मौर्या, बाराबंकी में प्रदीप कुमार गौतम, माधव सिंह पटेल हरदोई में रणधीर बहादुर, मुकेश वर्मा, सीतापुर में ज्ञानेंद्र चौधरी, कौशल वर्मा, रायबरेली में संतोष कुमार गौतम, गिरजा शंकर लोधी।

कार्यक्रमों में परिवार को भी लाएं
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पूरे देश में जिला स्तर पर विचार-संगोष्ठी के रूप में मनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी के लोग इस बार अपने पूरे परिवार के साथ खासकर युवा पीढ़ी को भी कार्यक्रम में लेकर आएं। सभी संतों, गुरुओं एवं महापुरुषों आदि की जयंती व पुण्यतिथि के कार्यक्रम में भी अपने पूरे परिवार के साथ शामिल हों, जिससे युवा पीढ़ी अपनी पार्टी व मूवमेंट से अलग नहीं होगी। ऐसा करने से पार्टी को महिलाओं व युवाओं के लिए अलग से कोई फ्रंट आदि नहीं बनाने पड़ेंगे।

कई जिलाध्यक्ष भी बनाए गए
इसके अलावा पार्टी ने कई जिलों के जिलाध्यक्ष भी घोषित किए हैं। अयोध्या मंडल के तहत अयोध्या में कृष्ण कुमार पासी, अंबेडकरनगर में सुनील सावंत गौतम, सुल्तानपुर में सुरेश कुमार गौतम, अमेठी में दिलीप कुमार कोरी, बाराबंकी में कृष्ण कुमार रावत, प्रयागराज में पंकज कुमार गौतम, महाकुंभ नगर में सतीश जाटव, फतेहपुर में डॉ. दीप गौतम, प्रतापगढ़ में सुशील कुमार गौतम, कौशांबी में राकेश कुमार गौतम, मिर्जापुर में में राजकुमार भारती, सोनभद्र में रामचंद्र रत्ना, भदोही में शिवनारायण गौतम को जिलाध्यक्ष बनाया गया है।

इसी के साथ चंदौली जिले के रहने वाले अनिल कुमार और कमलकांत बिंद को भी भाई चारा समिति में शामिल किया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*