चंदौली में मुनकाद अली कार्यकर्ताओं को देकर बहन मायावती का संदेश, ऐसे करनी है चुनावी तैयारी
चंदौली जिले में बहुजन समाज पार्टी ने भी अपनी चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मुनकाद अली ने शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित एक लॉन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पार्टी संगठन के कार्यों की समीक्षा करने के बाद पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं को बसपा सुप्रीमो मायावती के दिशा-निर्देश व चुनावी संदेश को बताया और 2022 के चुनावी तैयारियों में जुटने की बात कही।
इस मौके पर बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मुनकाद अली ने कहा कि संगठन के कार्यकर्ताओं को अपने दायित्वों को समझना होगा। आगामी नौ अक्तूबर को कांशीराम का परिनिर्वाण दिवस लखनऊ में श्रद्धापूर्वक मनाया जाना है। चुनाव से पहले बसपा नेता अधिक से अधिक संख्या में लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति व भागीदारी से सशक्त एवं सफल बनाएं। इसी संदेश के साथ बसपा के लोग जनसंपर्क करें। साथ ही पार्टी के नीति-सिद्धांत से सर्वसमाज को रूबरू कराएं।
बसपा नेता ने कहा कि पार्टी ने भाईचारा फ्रंटल संगठनों के जरिए सभी धर्म-संप्रदाय व जातियों को उचित भागीदारी देने का फैसला लिया है। इस फार्मूले पर बसपा आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी। अंत में उन्होंने विकास कुमार गौतम को चकिया विधानसभा प्रभारी घोषित करते हुए संगठन को उनका साथ व सहयोग देने का निर्देश दिया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार, डा. विजय प्रताप, रामचंद्र गौतम, अमरजीत गौतम, विनोद, सीताराम, मुकेश कुमार, अशोक त्रिपाठी छोटू, गुलशेर, छोटू भारती, उत्तम कुमार, शैलेश, अरविंद चौहान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*