जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बहुजन समाज पार्टी का एक दिवसीय कैडर कैंप आयोजित, यह लिया संकल्प

इस कैंप में कमेटी सदस्यों को विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई और कहा कि इस लोकसभा चुनाव में विपक्षियों के से घबराने की जरूरत नहीं है। सबका डटकर मुकाबला करने की जरूरत है। सपा-भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।
 

सपा-भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू है

संतोष कुमार भारती ने भरा कार्यकर्ताओं में जोश

बूथ व कमेटियों को मजबूत करने पर चर्चा

चंदौली जिले में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर पूरे देश में एक दिवसीय कैडर कैंप चलाया जा रहा है, जिसमें सैयदराजा के प्रभारी संतोष कुमार भारती ने सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के महुंजी सेक्टर समीक्षा की, जिसमें सेक्टर के कमेटियों के सदस्यों ने हिस्सा लिया।
इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी को मजबूत करने पर जोर दिया गया और बहुजन समाज पार्टी के मजबूत करने के लिए एकजुट होकर कार्य करने की अपील की। वहीं संतोष कुमार भारती ने कहा कहा कि बहुजन समाज पार्टी के कैडर व संगठन को मजबूत करने के लिए हर पदाधिकारी व कार्यकर्ता को मेहनत करनी होगी।

bsp leaders meeting

इस कैंप में कमेटी सदस्यों को विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई और कहा कि इस लोकसभा चुनाव में विपक्षियों के से घबराने की जरूरत नहीं है। सबका डटकर मुकाबला करने की जरूरत है। सपा-भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। इनके बहकावे में किसी को आने की जरूरत नहीं है। बहुजन समाज पार्टी को चंदौली लोकसभा में जो भी हमारा प्रत्याशी होगा, उसे भारी बहुमत से चुनाव जीत कर सदन में भेजने का काम किया जाएगा और बहन जी के हाथों को मजबूत करने का काम किया जाएगा।

 इस अवसर पर राजन खां, रामकेवल अवस्थी, अछैबर बिंद, राजेश मौर्या, केशव कुमार, विजय बहादुर, त्रिलोकी नाथ, विनय, सेचू बिंद, मनोज भारती जैसे लोग शामिल रहे। वहीं कार्यक्रम का संचालन मुरलीधर के द्वारा किया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*