जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मिशन 2024 में जुटी बसपा, विधानसभा वार बैठकें कर पार्टी को मजबूत करने की कोशिश

बसपा के पूर्व प्रत्याशी अमित यादव लाला ने कहा कि संगठन को सशक्त करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर बैठकर आयोजित की जा रही है। सर्व समाज के लोगों को जोड़कर आगामी लोकसभा के लिए सभी तैयार किया जा रहा है।
 

 बसपा में ही सर्व समाज का भला होने का दावा

चकिया विधानसभा के कांटा में जनसभा

मुगलसराय विधानसभा के पटनवां गांव में भी चर्चा

चंदौली जिले में बहुजन समाज पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए गांव स्तर पर बैठकों का आयोजन कर रही है। इसी क्रम में चकिया विधानसभा के कांटा और मुगलसराय विधानसभा के पटनवां में सोमवार को कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इसमें संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया गया।


इस दौरान बसपा के जोनल को कॉर्डिनेटर घनश्याम खरवार ने कहा कि समाज के सभी वर्गों का हित बहुजन समाज पार्टी में ही है। ऐसे में कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि समाज के सभी लोग लोगों को जोड़ने का काम करें।

bsp meeting

बसपा के पूर्व प्रत्याशी अमित यादव लाला ने कहा कि संगठन को सशक्त करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर बैठकर आयोजित की जा रही है। सर्व समाज के लोगों को जोड़कर आगामी लोकसभा के लिए सभी तैयार किया जा रहा है।

जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज के लोगों को अधिक से अधिक जोड़ने की जरूरत है। दलित और अल्पसंख्यक मिलकर ही समाज की दिशा को बदल सकते हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष का भी यही निर्देश है। इसका पालन हम सभी को करना चाहिए।

bsp meeting

इस दौरान रामचंद्र गौतम विनोद कुमार, विकास आजाद, तिलकधारी बिंद, उमापति, आनंद चौहान, विनोद प्रधान, उत्तम कुमार, संतोष भारती, विजय बहादुर,मनोज पांडेय, संतोष यादव,  राजन खान, साहब यादव, श्याम नारायण उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*