चंदौली लोकसभा में जीत का दावा, इसलिए आगे चल रहे हैं सत्येन्द्र मौर्या
कांशीराम के मिशन को सफल करने की कोशिश
सपा-भाजपा पर जनता को भरोसा नहीं
जनता हमारे साथ लड़ रही है चुनाव
चंदौली समाचार के साथ खास बातचीत में घनश्याम प्रधान ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के विचारधारा का नाम है। कांशीराम के मिशन से जुड़े एक-एक कार्यकर्ता इसके लिए पूरे जी-जान लगाकर काम कर रहा है, जो भी लोग जियो और जीने दो की नीति के साथ हैं, वे बहुजन समाज पार्टी को सपोर्ट कर रहे हैं। इसीलिए अबकी बार यहां बसपा नहीं, बल्कि पूरी जनता हमारे साथ चुनाव लड़ रही है।
घनश्याम प्रधान ने दावा किया कि एक और जहां अन्य दलों का प्रत्याशी धर्म और जाति की बात करके आग लगा रहे हैं, वही हमारा प्रत्याशी किसानों के खेतों में लगी आपको बुझाने का काम कर रहा है। इसी वजह से हमारा प्रत्याशी लोगों के दिलों में अपनी जगह बन चुका है। इसलिए 2024 के लोकसभा चुनाव में चंदौली जिले से बहुजन समाज पार्टी का ही सांसद चुनकर जाएगा।
घनश्याम प्रधान ने कहा कि चंदौली जिले में और पूरी लोकसभा क्षेत्र में सपा और भाजपा के प्रत्याशियों को कोई भी पसंद नहीं कर रहा है। एक ओर डॉक्टर महेंद्र पांडे केवल खबरों में बने रहते हैं। वह देश-विदेश की चर्चा करके जिले के विकास पर कोई ध्यान नहीं देते और ना ही यहां के लोगों से मिलना जुलना पसंद करते हैं, जबकि समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी दल बदलू है। वह चुनाव जीतने या हारने के बाद किस पार्टी में चला जाएगा, इस बात की कोई गारंटी नहीं है। इसीलिए इन दोनों पर प्रत्याशियों का दरकिनार करके लोग बहुजन समाज पार्टी को सपोर्ट कर रहे हैं।
घनश्याम प्रसाद ने दावा किया कि 2014 से लेकर 2022 तक जितने भी चुनाव हुए हैं, उसमें भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी की नूरा कुश्ती लोगों को समझ में आ गई है। जनता और सपा बसपा और कांग्रेस के खेल से मुक्ति चाहती है। इसलिए 2024 को लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को जीत दिलाने के लिए बेताब है।
घनश्याम प्रधान ने इस बात का भी दावा किया कि कुछ चुनावों में जरूर पार्टी के वोटरों को विरोधी दल के लोग लालच देकर अपने पाले में कर लेते थे, लेकिन अब कार्यकर्ता डरने वाला नहीं है और ना ही झुकने वाला है। जो भी कांशीराम के मिशन का पक्का सिपाही है, वह हमारे साथ खड़ा रहेगा। झोली लेकर घूमने वाले उम्मीदवारों को ईमानदारी से अपने दरवाजे से भगा देगा।
घनश्याम प्रधान ने इस बात का दावा किया कि अबकी बार 2024 के चुनाव में वर्तमान मंत्री और पूर्व मंत्री घर बैठ जाएंगे। आगामी 4 जून को होने वाले मतगणना में दोनों नेता का बोरिया बिस्तर चंदौली जिले की जनता बांध देगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*