अजय राय को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर चंदौली के कांग्रेसियों ने किया अभिनंदन
नारायणमूर्ति ओझा के नेतृत्व में किया अभिनंदन
कांग्रेसियों ने अजय राय के राजनीतिक संघर्ष को किया याद
नयी जिम्मेदारी मिलने पर मिलकर काम करने का किया वायदा
चंदौली जिले के कांग्रेसियों खुशी का माहौल तब देखने को मिला जब अजय राय को उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा हुई। इतना ही नहीं इस खुशी का इजहार करने जिले के कांग्रेसियों एक प्रतिनिधि मंडल अजय राय का अभिनंदन करने उनके आवास पर पहुंच गया।
बता दें कि बता दें कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अजय राय को प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद चंदौली जनपद में खुशी का माहौल वह जश्न मनाने का काम किया गया। इतना से ही यह खुशी नहीं थमी तो कांग्रेसी खुद अजय राय के आवास पर पहुंचकर उनके अभिनंदन करने का काम किया।
अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नारायण मूर्ति ओझा ने कहा कि बनारस में पंडित कमलापति त्रिपाठी जी के अध्यक्ष बनने के बाद यह गौरव का पर्व अजय राय जी को मिला है, जोकि निश्चय ही अब पूर्वांचल सहित प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने का अवसर प्राप्त हुआ है और इतिहास भी बताता रहा है कि यदि उत्तर प्रदेश में कांग्रेसी मजबूत हुई है तो देश में व प्रदेश में उसका डंका अवश्य ही बजा है।
प्रतिनिधिमंडल में नारायण मूर्ति ओझा उर्फ मुन्ना ओझा, नवीन पांडेय, प्रदीप पांडेय उर्फ साजू, बृजेश गुप्ता, अरुण द्विवेदी सहित दर्जनों लोग शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*