जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में गरजी कांग्रेस: NSUI नेताओं पर पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

वाराणसी में NSUI कार्यकर्ताओं पर हुई पुलिसिया बर्बरता के खिलाफ चंदौली कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। जिलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा और भाजपा सरकार पर लोकतंत्र को कुचलने का आरोप लगाया।

 
 

NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष से दुर्व्यवहार का विरोध

वाराणसी पुलिस की बर्बरता के खिलाफ चंदौली में प्रदर्शन

राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन

भाजपा सरकार पर तानाशाही और दमन के आरोप

कांग्रेसजनों ने किया सरकार को सत्ता से उखाड़ने का आह्वान

चंदौली जिला कांग्रेस कमेटी  के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी के नेतृत्व में बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वाराणसी में NSUI नेताओं के साथ हुए दुर्व्यवहार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।

 Chandauli Congress protest today, Arun Dwivedi Chandauli news, NSUI leader

वाराणसी में पुलिसिया बर्बरता का आरोप
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने कहा कि 11 जनवरी 2026 को वाराणसी में शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी और अन्य कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस ने अमानवीय व्यवहार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के इशारे पर पुलिस ने न केवल लाठीचार्ज किया, बल्कि नेताओं के घरों में घुसकर महिलाओं और बच्चों को भी मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।

जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने की साजिश
अरुण द्विवेदी ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार अब पूरी तरह तानाशाही पर उतर आई है। जब भी छात्र या युवा रोजगार, मनरेगा और वोट चोरी जैसे मुद्दों पर सवाल उठाते हैं, तो उन्हें लाठियों से चुप कराने की कोशिश की जाती है। उन्होंने कहा, "भाजपा पुलिस के दम पर अपनी नाकामियों को छिपाना चाहती है, लेकिन कांग्रेस पार्टी देश के लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए सड़क से सदन तक लड़ेगी।"

सैकड़ों कांग्रेसियों ने भरी हुंकार
प्रदर्शन के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नारों से गूंज उठा। इस अवसर पर बृजेश गुप्ता, मधु राय, डॉ. नारायण मूर्ति ओझा, गंगा प्रसाद और तौफीक खान सहित सैकड़ों वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कांग्रेस नेताओं ने स्पष्ट किया कि यदि उत्पीड़न बंद नहीं हुआ, तो यह आंदोलन और भी उग्र रूप धारण करेगा। कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर संकल्प लिया कि वे इस जनविरोधी सरकार को सत्ता से बेदखल करने तक शांत नहीं बैठेंगे।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*