जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कांग्रेस के संगठन को और एक्टिव करने की तैयारी, फ्रंटल नेताओं ने साझा की रणनीति

यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष माधवेंद्र मूर्ति ओझा ने कहा कि यूथ कांग्रेस का संगठन जिला, विधानसभा एवं ब्लॉक स्तर तक गठित किया जा चुका है। यूथ कांग्रेस जल्द ही जिले के हर बूथ पर 10 यूथ की टीम तैयार की जाएगी, जो ग्राम सभा की समस्याओं को जिले स्तर पर ले आकर मजबूती से उठाएगा। 
 

जिला कार्यालय  पर जिला कांग्रेस फ्रंटल प्रकोष्ठ की मीटिंग

हर बूथ पर 10 यूथ की टीम होगी तैयार

किसान कांग्रेस का तैयार होगा मजबूत संगठन 

चंदौली जिले में आज शुक्रवार को जिला कार्यालय चन्द्रा त्रिपाठी भवन पर जिला कांग्रेस फ्रंटल प्रकोष्ठ की मीटिंग हुयी, जिसमें किसान कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, सेवादल से जुड़े लोगों ने भाग लिया। मीटिंग में संगठन सृजन हेतु संयुक्त बैठक सेवादल पूर्वी जोन के अध्यक्ष सतीश बिन्द ने मीटिंग की अध्यक्षता की , जबकि मुख्य अतिथि जिला  को-ऑर्डिनेटर कमलेश ओझा मौजूद रहे।

यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष माधवेंद्र मूर्ति ओझा ने कहा कि यूथ कांग्रेस का संगठन जिला, विधानसभा एवं ब्लॉक स्तर तक गठित किया जा चुका है। यूथ कांग्रेस जल्द ही जिले के हर बूथ पर 10 यूथ की टीम तैयार की जाएगी, जो ग्राम सभा की समस्याओं को जिले स्तर पर ले आकर मजबूती से उठाएगा। 

Congress Frontal Leaders

बैठक को सम्बोधित करते हुए किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा ने कहा कि वर्ष 2025 को संगठन सृजन का वर्ष अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा घोषित किया गया है। किसान कांग्रेस चन्दौली द्वारा जिला कमेटी का गठन कर दिया गया है। ब्लॉक कमेटी के गठन का कार्य चल रहा है, जल्द ही मण्डल स्तर तक किसान कांग्रेस का मजबूत संगठन जिले में तैयार हो जायेगा।

देखें विडियो - https://youtube.com/shorts/xVJm4HuD_uQ

सेवादल के जिलाध्यक्ष दशरथ चौहान ने कहा कि कांग्रेस सेवादल लोगों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। जिला स्तर पर सेवादल का संगठन जल्द तैयार कर गांव गांव ध्वजवंदन व समाजसेवा का कार्यक्रम किया जायेगा। बैठक को सम्बोधित कर द्वय जिला को-ऑर्डिनेटर ने संगठन को किस प्रकार से निचले स्तर तक ले जाना है उसके बारे में विस्तार से बताया।

बैठक में शहर मुगलसराय कोऑर्डिनेटर राजीव त्रिपाठी, मधु राय, गंगा प्रसाद, ज्ञान पाण्डेय, विनोद सिंह, असगर मिर्जा, चंद्रवंश यादव,वीरेंद्र यादव, संजय गोड़, नरेंद्र प्रताप सिंह,श्याम सुंदर दूबे, नरेंद्र तिवारी,परमानन्द तिवारी,सभापति चौबे, विकास चौबे, विकास खरवार, विश्वजीत सेठ, मोहम्मद सब्बीर, संदीप दूबे, शिवेंद्र मिश्रा, शिवशंकर पाण्डेय,विकास खरवार, प्रकाश शर्मा, मुहम्मद कमरुद्दीन, परमानन्द पटेल, स्वारथ खरवार सहित कांग्रेस जन मौजूद  रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*