जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कांग्रेस नेताओं ने बजायी थाली व ताली, किसानों का सम्मान भी

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले की कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक व पिछड़ा वर्ग विभाग के सदस्यों ने किसान दिवस पर चौरहट गांव में थाली व ताली बजाकर जुलूस निकाला और किसानों को उनके हर सुख दुख में खड़े रहने का विश्वास दिलाया। इस दौरान खेत खलिहान में काम करने वाले किसानों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । साथ
 
कांग्रेस नेताओं ने बजायी थाली व ताली, किसानों का सम्मान भी

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले की कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक व पिछड़ा वर्ग विभाग के सदस्यों ने किसान दिवस पर चौरहट गांव में थाली व ताली बजाकर जुलूस निकाला और किसानों को उनके हर सुख दुख में खड़े रहने का विश्वास दिलाया। इस दौरान खेत खलिहान में काम करने वाले किसानों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । साथ ही नए किसान कानून का सभी ने विरोध करते रहने का आह्वान किया।

इस मौके पर पिछड़ा वर्ग विभाग के महासचिव दयाराम पटेल ने कहा किसान ठिठुरन में सड़कों पर अपने हक और अधिकार की लड़ाई लड़ रहा है लेकिन सरकार कोई निर्णय नहीं ले पा रही है।

मौके पर मौजूद शाहिद तौसीफ ने कहा कांग्रेस ही किसानों की सच्ची हितैषी है। कांग्रेस ने हमेशा किसानों का सम्मान किया है । नहर, लिफ्ट, पंप कैनाल बनाया है । कांग्रेस के जमाने में इतनी महंगाई नहीं थी। डीजल और पेट्रोल के मूल्यों पर लगाम थी। अच्छे दिनों का सब्जबाग दिखाकर सरकार ने किसानों व जनता से धोखा किया है।

इस दौरान औसाफ अहमद सिद्दीकी, मिनहाज सिद्दीकी, रमेश बिंद, आफताब कुरेशी, शाहिद अफरीदी, राकेश चौहान, अतुल मौर्य, मोहम्मद अकरम, अजमल, वसीम खुर्शीद आदि लोग यहाँ उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*