नए जिलाध्यक्ष के बनते ही कांग्रेस में दिखने लगी गुटबाजी, पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी का छलका दर्द

जिले में फोटो खिंचवाने वाले नेताओं पर साधा निशाना
नए जिलाध्यक्ष के स्वागत से बनाए रखी दूरी
कांग्रेस पार्टी के नए जिलाध्यक्ष को शुभकामना के साथ-साथ दी सलाह
चंदौली जनपद में अब तक गुटबाजी से दूर रहने वाले कांग्रेस पार्टी में नए जिला अध्यक्ष अरुण द्विवेदी की तैनाती के बाद से गुटबाजी देखने को मिलने लगी है। मामला यहां तक पहुंचा कि मंगलवार को नए जिला अध्यक्ष के जनपद में पहुंचने पर आयोजित स्वागत समारोह में कांग्रेस पार्टी के ने उनके पूर्व वाले जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी को कार्यक्रम की सूचना तक नहीं दी गई, जबकि ऐसी चर्चा रही कि प्रदेश स्तर के एक पूर्व पदाधिकारी ने उनके पूरे स्वागत समारोह को हाईजैक कर लिया और स्थानीय स्तर के नेताओं और कार्यकर्ताओं को स्वागत समारोह तथा बैनर में जगह नहीं देने दी। इसी को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में मनमुटाव बढ़ता दिख रहा है।

इस बारे में जब चंदौली समाचार से कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी से बातचीत की तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि नए जिला अध्यक्ष को कांग्रेस पार्टी ने कुछ सोच समझकर जिम्मेदारी दी है। अरुण द्विवेदी जिला संगठन में कई पदों पर जिम्मेदारी का निर्वहन कर चुके हैं। अब आने वाला समय ही बताया कि वह किस तरह से पार्टी को चलाते हैं और किस तरह से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का सहयोग ले पाते हैं।

धर्मेंद्र तिवारी ने स्वागत समारोह में नहीं शिरकत करने के कारण की जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें इस कार्यक्रम के बारे में कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं दी गई थी। इसलिए वह कार्यक्रम में जाना उचित नहीं समझे। इसके बावजूद धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि नए जिला अध्यक्ष को वह शुभकामना देते हैं और कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए सबको साथ लेकर चलने की सलाह दे रहे हैं।
इतना ही नहीं धर्मेंद्र तिवारी ने इशारे इशारे में यह भी कहा कि स्वागत समारोह को कुछ तथाकथित बड़े नेताओं ने एक तरह से हाईजैक कर लिया था और इस समारोह में जो भी बड़े नेता दिखाई दे रहे हैं, उनका जिले स्तर पर कोई भी सहयोग नहीं रहता है। केवल वे बड़े नेताओं के आगमन पर आगे-आगे फोटो खिंचवाने के लिए आ आया करते हैं। पिछले 5 सालों के उनके कार्यकाल के दौरान आयोजित धरना-प्रदर्शन तथा ज्ञापन देने के कार्यक्रम में ऐसे नेता कभी दिखाई नहीं दिए।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*