नौगढ़ में बैनर पोस्टरों पर भावी प्रत्याशी लिखे जाने पर पूर्व विधायक हुए नाराज
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में दुर्गा मंदिर के पोखरे पर पूर्व विधायक एवं विधानसभा प्रभारी जितेंद्र कुमार एडवोकेट द्वारा पार्टी के बूथ, सेक्टर अध्यक्षों एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक हुई।
बताते चले कि बैठक के दौरान उन्होंने बैनर पोस्टरों पर कार्यकर्ताओं के द्वारा भावी प्रत्याशी लिखे जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए फटकार भी लगाई । पूर्व विधायक ने कहा की अगर भाजपा पंचायत चुनाव में सक्रियता दिखाएगी तो बसपा के लीडर भी सतत, प्रवास व संवाद के जरिए गांव के मजरों तक पहुंचने का कार्य करेंगे। आने वाले दिनों में प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए ब्लॉक स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।
बैठक में नवनिर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष टीएन चौहान, अजय त्रिपाठी, महेंद्र राव, प्रभु नारायण जायसवाल, डॉ सीडी सिंह, मोहम्मद आजाद, एडवोकेट जिला जीत सिंह, श्यामलाल, कमला भारती के अलावा सभी बूथों के अध्यक्ष एवं सेक्टर प्रभारी के अलावा सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*