पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार कर रहे हैं चकिया से विधायक बनने की तैयारी, खोल लिया है कार्यालय
छोटेलाल खरवार लड़ेंगे विधानसभा का चुनाव
6 महीने से कर रहे है तैयारी
सोनभद्र जिले की राबर्ट्सगंज लोकसभा सुरक्षित सीट से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार अब विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं। वह इसके लिए पिछले 6 महीने से तैयारी भी कर रहे हैं। इस बात का खुलासा आज उन्होंने खुद चंदौली जिला मुख्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय परिसर में किया।
पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार का कहना है कि वह 5 साल तक भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से सांसद रहे और उनकी छवि बेदाग रही है, जबकि उस इलाके के अन्य लोग राजनीतिक लोग किन-किन विवादों में घिरे रहे यह किसी से छुपा नहीं है।
छोटेलाल खरवार ने कहा कि वह पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता और इमानदार सिपाही हैं। वह भारतीय जनता पार्टी की सेवा करना चाहते हैं। इसीलिए कई दलों से मिले ऑफर को भी उन्होंने ठुकरा दिया है।
आपको याद होगा कि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम उनके घर गए थे और उन्होंने उनका जोरदार तरीके से स्वागत भी किया था। इसके बाद उनके सपा में जाने की चर्चा तेज हो गयी थी। हालांकि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात के बारे में उन्होंने कहा कि वह उनकी राजनीतिक पकड़ को देखकर अपने दल में शामिल करने की नियत से भले आए हों, लेकिन उन्होंने केवल उनका एक मेहमान की तरह स्वागत किया है और वह किसी अन्य दल में नहीं जा रहे हैं।
आगे कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर आगामी विधानसभा चुनाव में वह चकिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं। इसके लिए वह पूरी जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं। वह चकिया में अपना जनसंपर्क कार्यालय बनाकर काम कर रहे हैं। पार्टी अगर उन्हें टिकट देती है तो वह चुनाव लड़ेंगे, अन्यथा जिसको टिकट देगी उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर पार्टी का प्रचार करेंगे।
छोटेलाल खरवार ने कहा कि व पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं। पार्टी जिस कार्य में उनका उपयोग चाहती है वह करने को हमेशा तैयार हैं।
आपको बता दें कि फिलहाल भाजपा के शारदा प्रसाद चकिया सीट से विधायक हैं और वह कई तरह से सुर्खियों में बने रहते हैं। वह भाजपा में आने से पहले दो बार बसपा के टिकट पर चंदौली सुरक्षित सीट से बसपा के टिकट पर विधायक रहे चुके हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*