जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पूर्व सांसद रामकिशुन ने BJP पर कसा तंज, दिल्ली के कार्यालय की तारीफ कर साधा निशाना

चकिया क्षेत्र के पर्वतपुर गांव में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर पहुंचे चंदौली के समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने अपने भाषण के दौरान भाजपा पर जमकर कटाक्ष बोला।
 

पर्वतपुर गांव में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती

पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने भाजपा पर जमकर कटाक्ष बोला

चंदौली जिले के चकिया क्षेत्र के पर्वतपुर गांव में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर पहुंचे चंदौली के समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने अपने भाषण के दौरान भाजपा पर जमकर कटाक्ष बोला। भाजपा के हाईफाई अंदाज में बन रहे कार्यालयों की बात लोगों में चर्चा का विषय बनी रही।
 

बता दें सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल कार्यक्रम में शिरकत होने पहुंचे थे। उसी दौरान वहां पर सपा के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव पहुंचे थे। कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद में पहले तो वर्तमान सरकार को घेरा और फिर एक बार अपने भाषण के दौरान भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी ने  दिल्ली में जो कार्यालय बनाया है, वैसा कार्यालय आज तक मैंने देश में कहीं नहीं देखा है। भाजपा सरकार महंगाई बढ़ाकर लोगों को लूटने का काम कर रही है। लोगों की जेब का पैसा अपनी कार्यालय को चमकाने में लगा रही है। 

 उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के पास आम जनता की भलाई के लिए पैसा ही नहीं है, लेकिन वह करोड़ों रुपए कार्यालय में शानोशौकत बढ़ाने में लगा दे रही है। ऐसी सरकार जनता की हितैषी नहीं हो सकती है, जो जनता से ज्यादा अपने बारे में सोचती हो।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*