सपा नेताओं ने मनायी जगदेव प्रसाद जी की जयंती, गरीबों के मसीहा के रूप में किए जाते हैं याद
चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी के मुगलसराय स्थित पार्टी कार्यालय पर गरीबों के मसीहा बिहार के जन प्रिया नेता जगदेव प्रसाद जी की जयंती मनायी गयी। इस मौके पर उनको माल्यार्पण करके उनके बताए गए मार्ग पर चलने की बात कही गयी।
समाजवादी पार्टी के मुगलसराय कार्यालय पर गुरुवार को गरीबों के मसीहा बिहार के जनप्रिय नेता जगदेव प्रसाद की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण करके उनको याद किया गया। इस अवसर पर सपा नेता व पूर्व प्रमुख बाबूलाल यादव ने कहा कि बिहार की राजनीति में जनक्रांति लाने वाले नेता के रूप में उनको याद किया जाता है। वह गरीबों-शोषितों व मजलूमों के साथ-साथ अल्पसंख्यकों की लड़ाई लड़ने वाले नेता थे। उनके हक दिलाने के लिए हमेशा जीवन पर्यंत संघर्ष करते रहे। उन्होंने एक नारा दिया था कि 100 में 90 भाग हमारा है।
उन्होंने जमीदारों के खिलाफ भी आंदोलन खड़ा करके लड़ाई लड़ी और गरीबों का हक दिलाने के लिए कर्पूरी ठाकुर, लोहियाजी और अन्य समाजवादी नेताओं के साथ खड़े रहे। बिहार में वह हमेशा अन्याय के खिलाफ लड़ते रहे। गरीबों के हक दिलाने के लिए हमेशा तत्पर रहे। एक गरीब परिवार के व्यक्ति से उठकर अपनी राजनीतिक पहचान बनायी थी। इसीलिए गरीबों की मदद करना उनका मकसद था।
बैठक में शमीम मिल्की, डीएन यादव, संजय नट, सभासद सुरेश यादव, पूर्व सभासद दिनेश यादव, संजय भारती, फिरोज खान, बलजीत सरदार, रवि कुमार, जितेंद्र कुमार आदि बहुत से लोग उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*